नेपाल में तेंदुए का शिकार कर बिहार में घुसा तस्कर, पुलिस ने 25 लाख की खाल के साथ किया गिरफ्तार

नेपाल के जंगली इलाकों से शिकार कर तेंदुआ की खाल लेकर गिरफ्तार तस्कर स्थानीय एक नाबालिग बच्चे की मदद से बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. इस बीच तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Anand Shekhar | February 7, 2024 10:58 PM

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल प्रखंड के सिसवा गांव से रक्सौल पुलिस और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो पूर्वी जोन कोलकाता की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करी कर लाई गई तेंदुए की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये आंकी गई है

नाबालिग बच्चे की मदद से क्रॉस किया बॉर्डर

नेपाल के जंगली इलाकों से शिकार कर तेंदुआ की खाल लेकर गिरफ्तार तस्कर स्थानीय एक नाबालिग बच्चे की मदद से बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. इस बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तस्कर की मदद करने के आरोप में नाबालिग बच्चे को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार कर रहे थे.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

बुधवार की देर शाम रक्सौल थाने में प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के रोहतक जिले के मौलापुर थाने के गम्हरिया गांव निवासी खजंती राय के पुत्र मुकेश यादव के रूप में की गयी है. मामले को लेकर रक्सौल थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी के पास से तेंदुए की पूरी खाल बरामद की गई है.

25 लाख रुपए है खाल की कीमत

छापेमारी के लिए गठित की टीम में डीएसपी धीरेंद्र कुमार के अलावा पुलिस निरीक्षक रक्सौल राजीव नंदन सिंहा, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक, गुरु दयाल, सुनील कुमार, शिवम कुमार, जनार्दन कुमार सहित वन्य जीव अपराध ब्यूरो के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. यहां बता दें कि बरामद की गयी तेंदुआ की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए आंकी गयी है.

Also Read: बिहार के इस शहर में खुलेआम घूम रहा खूंखार तेंदुआ, लोगों में दहशत, स्पेशल टीम कर रही तलाश

Next Article

Exit mobile version