14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 6- न्यायालय के दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार देवल पुल से प्रशासन ने 1 लाख 96 हजार रुपये किया जब्त

न्यायालय के दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा क्षेत्र के राजपुर,सरेंजा के अलावा अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें मनोहरपुर गांव निवासी भगनु राय पिता स्वर्गीय विदेशी राय एवं मनोहरपुर गांव निवासी प्यारेलाल उर्फ श्याम जी साह पिता मारकंडेय साह को गिरफ्तार किया गया. यह दोनों कई मामलों में दोषी पाये गये हैं जो कई महीनों से फरार चल रहे थे. जिन्हें जेल भेजा गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए वारंटी एवं अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. अब तक अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर संबंधित गांव में अशांति फैलाने वाले लगभग 800 से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. जिसमें से अब तक 400 से अधिक लोगों ने अपना बॉन्ड पत्र भर दिया है. शेष अन्य लोगों को भी नोटिस किया गया है.चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए चौकीदारों को भी अलर्ट किया गया है. उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती देवल पुल के समीप गहन जांच पड़ताल किया गया. उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में आने जाने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन तलाशी ली गई.जिस दौरान कई लोगों से पचास हजार से अधिक रुपए रखे जाने पर लगभग 1 लाख 96 हजार रुपये जप्त किया गया है. यहां एसआई रौशन अली के नेतृत्व में गहन जांच पड़ताल की गई. आदर्श आचार संहिता को देखते हुए आम लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि इसका पालन करते हुए सीमा के दायरे में ही राशि का लेनदेन करें.बावजूद लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. हालांकि जिससे राशि जब्त की गई है. उन लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार में भैंस बेचने के लिए आए थे. भैंस बेचकर रुपया घर ले जा रहे थे. फिलहाल आदर्श आचार संहिता को लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा पर गहन जांच अभियान शुरू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें