Bihar News: पुलिस पर हमले के आरोपित के घरवालों को पुलिस ने पीटा, तीन जख्मी, एक रेफर
Bihar News भभुआ सदर अस्पताल में पुलिस पिटाई के बाद इलाज के लिए पहुंची जुबैदा खातून ने बताया कि उसके पिता इरफान पर पुलिस पर हमला करने का वारंट जारी है. उसी मामले में चांद थाने की पुलिस शुक्रवार की शाम आयी थी.
Bihar News: भभुआ. बीते छह जुलाई को चांद थाने के पतेरी गांव में पुलिस पर हमले कर शराब के साथ पकड़े गये धंधेबाज को जबरन छुड़ाने के मामले में आरोपित इरफान खान व उसके बेटे औरंगजेब को शुक्रवार की शाम पकड़ने गयी चांद थाने की पुलिस पर घर वालों को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है.
भभुआ सदर अस्पताल में पुलिस पिटाई के बाद इलाज के लिए पहुंची जुबैदा खातून ने बताया कि उसके पिता इरफान पर पुलिस पर हमला करने का वारंट जारी है. उसी मामले में चांद थाने की पुलिस शुक्रवार की शाम आयी थी. जब पिता इरफान खान पुलिस को घर में नहीं मिले, तो मेरे भाई दिलशान खान व मां शाहिदा खातून के साथ मुझे पुलिस द्वारा बुरी तरह से पीटा गया.
पुलिस की पिटाई से मेरी मां शाहिदा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिन्हें सदर अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, मैं और मेरा भाई दिलशान को पुलिस की पिटाई के कारण गंभीर चोट आयी है. हमलोगों का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.
Also Read: Bihar News: क्रिसमस और नव वर्ष पर बंद रहेगा गंगा में निजी नावों का परिचालन, निर्देश जारी
आरोपित इरफान की बेटी जुबैदा ने उक्त मामले की लिखित शिकायत चांद थानाध्यक्ष के नाम से भभुआ थाने में दी है. उसने आवेदन में पिटाई के मामले में चांद थाने के दारोगा नागेश्वर सिंह, अरुण कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपित बनाया है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha