बिहार पुलिस हुई डिजिटल, समस्तीपुर के इस थाने में अब रिश्वत के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा, जांच के आदेश

नयी तकनीक को अपनाने में बिहार पुलिस सबसे आगे हैं. अनुसंधान से रिश्वत तक बिहार पुलिस विभाग में अब डीजिटल हो चुका है. हर अपराध के बाद जहां बिहार पुलिस सीसीटीवी खंगालने लगती है, वहीं समस्तीपुर में लोगों को रिश्वत देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 11:54 AM

समस्तीपुर. नयी तकनीक को अपनाने में बिहार पुलिस सबसे आगे हैं. अनुसंधान से रिश्वत तक बिहार पुलिस विभाग में अब डीजिटल हो चुका है. हर अपराध के बाद जहां बिहार पुलिस सीसीटीवी खंगालने लगती है, वहीं समस्तीपुर में लोगों को रिश्वत देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी जा रही है.

वरिष्ठ अधिकारियों का सिर चकराया

पुलिस के इस कारनामे से एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का सिर चकरा गया है. दरअसल, यहां एक थाने में तैनात ऑपरेटर ने चरित्र प्रमाण पत्र के एवज में रिश्वत की मांग की. पीड़ित के पास पर्याप्त राशि नहीं रहने पर उसे ऑनलाइन पेमेंट से रिश्वत देने को मजबूर किया गया. मामला मुफस्सिल थाने का है.

ऑनलाइन पेमेंट के जरिये लिया रिश्वत

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना ऑनलाइन पेमेंट के जरिये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. थाना में तैनात ऑपरेटर ने चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे की मांग की. पीड़ित ने जब पैसे पास में नहीं होने की बात कही तो, उससे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से पैसे ट्रांसफर कराया गया. पीड़ित ने ऑपरेटर को किये गए ऑनलाइन पेमेंट के साक्ष्य के साथ एसपी के पास शिकायत की.

एसपी ने डीएसपी को दिया जांच का जिम्मा

एसपी कार्यालय सूत्रों के अनुसार, चरित्र प्रमाण पत्र के एवज में ऑनलाइन पेमेंट से रिश्वत लेने का आरोप मुफस्सिल थाना पर लगा है. पीड़ित ने इसको लेकर साक्ष्य के साथ एसपी को आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी मुख्यालय को जांच का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version