24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गोपालगंज में शराब तस्करों ने पुलिस की नाव में लगाई आग, गंडक इलाके में कार्रवाई से रोकने का प्रयास

Bihar News: गोपालगंज में गंडक नदी में शराब तस्करों ने पुलिस की नाव को जला दिया. जिस नाव से पुलिस शराब तस्करों पर कार्रवाई करती थी. उसे देर रात आग के हवाले कर दिया गया.

Bihar News: गोपालगंज से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब तस्करों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की टीम जिस नाव का इस्तेमाल करती थी उसे शराब तस्करों ने जला दिया है. जादोपुर के खाप मकसूदपुर गांव में गंडक नदी में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सप्लायरों पर नकेल कसने में उपयोगी

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात को बदमाशों ने पुलिस की नाव में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार, यहां पुलिस के पास कुल 3 नावें थी जिससे शराब माफियाओं पर नजर रखी जाती थी. खासकर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आने वाले सप्लायरों पर नकेल कसा जाता थाा.

आग के हवाले कर दिया नाव

मंगलवार को किसी अज्ञात ने इसे आग के हवाले कर दिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये काम शराब तस्करों ने ही किया है. ताकि पुलिस आसानी से शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर सके. हालाकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने में जुटी है कि इस घटना को किन तस्करों ने अंजाम दिया है.

Also Read: Sarkari Naukari: बिहार में 759 पदों पर होगी बहाली, स्वास्थ्य व विधि समेत इन विभागों में नयी पोस्ट बनी…
दियारों में लगातार कार्रवाई

बता दें कि गंडक किनारे के दियारों में लगातार कार्रवाई की जाती रही है लेकिन शराब माफियाओं ने भी बेखौफ होकर अवैध धंधे को पसारा है. हाल में ही छापेमारी के दौरान अवैध शराब की दो भट्ठियों नष्ट किया गया था. वहीं शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी थी. शराब तस्कर भनक लगते ही मौके से फरार हो जाते हैं. शराब मामले में कार्रवाई के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाती है.

पहले हुआ नाव हादसा

उधर गोपालगंज जिले के अंतर्गत जादोपुर थाना क्षेत्र में ही यूपी से गंडक नदी के रास्ते शराब आने की सूचना के बाद कार्रवाई की गयी. इस दौरान नदी में नाव की मदद से सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन संतुलन खोने के बाद पुलिस की नाव नदी में पलट गयी थी और एक एएसआइ की मौत हो गयी थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें