Video: पटना में बंद मॉल से 70 लाख का सामान लेकर निकली पुलिस, चोरी के आरोप में लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेरा
दुकानदार सनी कुमार के अनुसार दो पिकअप से कुछ लोग सामान लेकर भाग गये. पुलिस की गाड़ी पर भी सामान लदा था, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया. इस घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल था.
पटना के राजीव नगर थाने क्षेत्र के आशियाना-दीघा रोड में रैपिड मॉल का करीब 70 लाख का सामान लेकर भागने के आरोप में स्थानीय लोगों ने डायल 112 के चार पुलिसकर्मियों को घेर कर काफी हंगामा किया. बताया जाता है कि यह घटना मंगलवार की रात करीब 12:00 बजे हुई. मॉल मलिक सनी कुमार अपने समान को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के लिए बाहर निकाल कर रखे हुए था. इसी बीच डायल 112 की टीम पहुंची और उनके साथ दो और पिकअप वैन भी आये थे. लोगों का आरोप है कि सारा सामान पुलिसकर्मियों के साथ ही पिकअप वैन वाले लेकर चले गये. बाद में इनलोगों को घुड़दौड़ रोड में रोका गया है. हालांकि इस दौरान पिकअप वैन वाले चले गये थे. घटना की सूचना मिलने पर राजीव नगर थाना अध्यक्ष रमन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, साथ ही उन्होंने दुकानदार और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. दुकानदार सनी कुमार के अनुसार दो पिकअप से कुछ लोग सामान लेकर भाग गये. पुलिस की गाड़ी पर भी सामान लदा था, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया. इस घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल था. लोग पुलिस पर आक्रोशित थे. हालांकि, राजीव नगर थाना अध्यक्ष रमन कुमार का कहना है की यह मकान मालिक और किरदार के बीच का आपसी विवाद है. मामले की जांच जारी है.