बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी व तोड़फोड़, इलाके में पुलिस कर रही कैंप, कई उपद्रवी अरेस्ट

बेगूसराय में बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा जमकर बवाल किया गया. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर रोडे़बाजी भी की. उपद्रवियों ने कई छोटी-छोटी दुकानों को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल मामला पूरी तरह प्रशासन के नियंत्रण में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2023 8:58 PM

बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत मिरसीकार टोला में बुधवार की शाम मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा जमकर बवाल किया गया. इस दौरान उपद्रवियों के द्वारा जमकर रोडे़बाजी भी की गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की पहल पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने उपद्रव में शामिल दर्जन भर लोगों को हिरासत में भी लिया है.

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी व तोड़फोड़, इलाके में पुलिस कर रही कैंप, कई उपद्रवी अरेस्ट 5

असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंकने के बाद हुआ हंगामा

बताया जाता है कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर बलिया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा प्रतिमा के पीछे-पीछे एक और दुर्गा की प्रतिमा चल रही थी. मिरसीकार टोला के समीप से गुजरने के दौरान किसी असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों पर रोड़ा चला दिया. साथ ही विसर्जन के साथ चल रहे झंडे के साथ भी छेड़छाड़ की गयी. जिससे इस घटना को लेकर विसर्जन में शामिल लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने भी जवाब में स्थानीय दुकानों में तोड़फोड़ की. जो मामला स्थानीय प्रशासन एवं गणमान्य लोगों के पहल पर शांत हो गया था.

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी व तोड़फोड़, इलाके में पुलिस कर रही कैंप, कई उपद्रवी अरेस्ट 6

एक बार शांत होने के बाद दुबारा शुरू हुआ उपद्रव

मामला शांत होने के थोड़ी देर के बाद राह चलते लोगों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा फिर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी. जिससे मामला एक बार फिर बवाल का रूप धारण कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन मामला शांत नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन को सूचना दी गयी. स्थिति बिगड़ने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आयी. डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेंद्र कुमार स्वयं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिन लोगों के द्वारा सख्ती बरतने के बाद मामला शांत हुआ.

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी व तोड़फोड़, इलाके में पुलिस कर रही कैंप, कई उपद्रवी अरेस्ट 7

एक दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

इस दौरान पुलिस के द्वारा लगभग एक दर्जन स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही घटनास्थल के समीप पुलिस कैंप की व्यवस्था कर दी गयी है. पूरे बाजार में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहा. देखते ही देखते सभी दुकाने बंद हो गयी. प्रतिमा विसर्जन को निकले सभी प्रतिमाओं को पुलिस अपने सुरक्षा में साथ लेकर विसर्जन करवाया. साथ ही स्थानीय बाजार एवं नगर के मोहल्ले में पुलिस गश्ती तेज कर दिया गया है. पूरे बलिया बाजार के मुख्य सड़क से लेकर मुहल्लों में पुलिस के द्वारा लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. एसपी एवं डीएम के द्वारा कैंप किया जा रहा है. मामला पूरी तरह प्रशासन के नियंत्रण में है.

उपद्रवियों ने कई दुकानों में लगायी आग

बवाल में उपद्रवियों ने कई छोटी-छोटी दुकानों को आग के हवाले कर दिया. वहीं इस दौरान हुए पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. डीएम व एसपी के पहुंचने के तुरंत बाद स्थिति को काबू में किया गया. इधर, हिरासत में लिए गये लगभग एक दर्जन लोगों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सारफ शब्दों में कहा है कि जांच में जो भी लोग दोषी पाये जायेंगे उन्हें किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जायेगा.

Also Read: बिहार : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने पटना आया था मोस्ट वांटेड अपराधी बंटी, STF ने रेस्टोरेंट से किया गिरफ्तार

बेगूसराय से विपिन कुमार मिश्र की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version