23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय मामले में पुलिस ने 11 उपद्रवियों को पकड़ा, बोले एसपी- एसडीएम की हत्या के फिराक में थे अपराधी

दो पक्षों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने तीन दिनों के भीतर ही कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 79 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बेगूसराय. बेगूसराय की पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प में त्वरित कार्रवाई की है. दो पक्षों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने तीन दिनों के भीतर ही कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 79 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार हुए 11 आरोपित

दुर्गा पूजा के दौरान 25 अक्टूबर के करीब 3 बजे बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी चौक के पास मिसीकार टोला में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस निकाली गयी थी. इसी दौरान विसर्जन जुलूस में शामिल बलिया बाजार निवासी राजकुमार रस्तोगी के बेटे अमित रस्तोगी ने शहादत के घर के सामने सड़क किनारे बिजली के पोल पर बंधे मुस्लिम झंडे को तोड़ दिया और फाड़कर नीचे जुलूस की भीड़ में फेंक दिया. इसके बाद दो पक्षों के बीच नोक-झोक शुरू हो गयी जो हंगामे से झढ़प तक पहुंच गयी. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव की सूचना है. स्थित बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया.

एक बार शांत होने के बाद बिगड़े हालात

इस घटना के कुछ ही समय बाद उसी रास्ते से फिर एक दूसरी प्रतिमा विसर्जन के लिए जाने लगी, तब इसी मामले को लेकर उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने आस-पास की कुछ दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और आग लगा दी. थाना क्षेत्र में स्थिति बिगड़ता देख पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी ने उपद्रवियों के खिलाफ हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया, जिसके बाद स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया. इधर इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान उपद्रवियों के पथराव से 2 पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

6 गिरफ्तार हिन्दू समाज से और पांच मुस्लिम समाज के आरोपी

गिरफ्तार अपराधियों में शुभम कुमार के बारे में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वह बलिया एसडीएम की हत्या करने के फिराक में था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 6 गिरफ्तार हिन्दू समाज से और पांच मुस्लिम समाज के आरोपी हैं. सभी लोगों को वीडियो फुटेज और साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान अमित रस्तोगी नामक व्यक्ति के इशारे पर मुस्लिम समाज के झंडा को तोड़ा गया था, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था.

Also Read: बिहार के शिक्षकों को मिलेगा सरकारी आवास : देश में पहली बार किसी राज्य में होगी ऐसी व्यवस्था, जानें डिटेल

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता

  • 01. विकास कुमार साह पे मुसहरू साह सा ऊपर टोली थाना-बलिया जिला बेगूसराय.

  • 02. सुभम कुमार पे० शंकर साह सा लखमिनिया थाना – बलिया जिला- बेगूसराय.

  • 03. शाकिब पे मंसूर सा मीरशिकारपुर थाना – बलिया जिला – बेगूसराय.

  • 04. महबूब आलम पे मुख्तार सा चकमखन टोला वर्तमान मीरशिकारपुर थाना – बलिया जिला- बेगूसराय.

  • 05. नवीन साह पे रामचन्द्र साह सा छोटी बलिया थाना – बलिया जिला- बेगूसराय.

  • 06. शाहरूख पे रियाजू सा मीरशिकारपुर थाना – बलिया जिला- बेगूसराय.

  • 07. आयुष कुमार पे कारेलाल साह सा छोटी बलिया थाना-बलिया जिला- बेगूसराय.

  • 08. मोख्तार पे ईस्माईल सा सैदनचक थाना – बलिया वर्तमान मीरशिकारपुर थाना – बलिया जिला- बेगूसराय.

  • 09. बाबू साहेब उर्फ बाबू विरपन्न पे पप्पू महतो सा ऊपर टोला थाना – बलिया जिला – बेगूसराय.

  • 10. विक्की कुमार पे शालीग्राम महतो सा ऊपर टोला थाना-बलिया जिला – बेगूसराय .

  • 11. रियाजुल पे शहादत सा मीरशिकारपुर थाना – बलिया जिला – बेगूसराय .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें