Bihar crime: अररिया में युवक की हत्या करने आए कुख्यात को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में उगले कई राज

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार (Bihar crime) कुख्यात अपराधी निक्की मियां ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह पूर्णिया के चर्चित शक्ति मल्लिक हत्या कांड में जेल गया था. कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 3:43 PM

फारबिसगंज थान क्षेत्र के परवाहा में एक व्यक्ति का हत्या करने के लिए हथियार के साथ पूर्णिया से परवाहा पहुंचे पूर्णिया के एक कुख्यात को फारबिसगंज पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पूर्णिया से पहुंचे कुख्यात अपराधी परवाहा चौक के समीप किराये के मकान में रहने वाले पूर्णिया के चम्पा नगर थाना क्षेत्र के निवासी टिंकू मेहता नामक एक व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से पहुंचा था.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

ग्रामीणों ने युवक के पास हथियार देखते ही परवाहा कैंप प्रभारी को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परवाहा कैम्प प्रभारी विश्वमोहन कुमार पासवान व फारबिसगंज थाना के सअनि मनोज कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उक्त कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

युवक की हत्या करने आया था आरोपी

हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कुख्यात अपराधी से आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने गुरुवार को गहन पूछताछ की. पूछताछ के उपरांत थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपना नाम निक्की मियां उर्फ कामरान हासिब पिता आशिफ रब्बानी मधुबनी चौक वार्ड संख्या 15 थाना के हाट पूर्णिया निवासी बता रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने अबतक के पूछताछ में पुलिस को जनाकारी दिया है कि परवाहा चौक के समीप किराये के मकान में राह रहे पूर्णिया के चंपा नगर थाना क्षेत्र के निवासी टिंकू मेहता नामक युवक की हत्या करने आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कुछ ही दिन पहले जमानत पर छूटा था आरोपी

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी निक्की मियां ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह पूर्णिया के चर्चित शक्ति मल्लिक हत्या कांड में जेल गया था कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया है. अब तक तीन बार खेल जाने की बाते कही है जिसमें पूर्णिया में ही दो बार आर्म्स एक्ट में जेल जाने की बातें कही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के नाम पता व उसके द्वारा बताये जा रहे बातों का सत्यापन किया जा रहा है उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा.

कई राज आए सामने

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से अभी पूछताछ किया जा रहा है कि वह फारबिसगंज के परवाहा में किराये के मकान में रहने वाले पूर्णिया जिला के ही निवासी टिंकू मेहता नामक व्यक्ति को मारने के उद्देश्य से क्यों आया था क्या कारण था उसे किसने बुलाया. थानाध्यक्ष श्री यादवेन्दु ने कहा कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी से गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूर्ण होने व उसके नाम पता व उसके द्वारा बताये जा रहे बातों के सत्यापन के बाद ही इस संदर्भ में आगे कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version