14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में दो लोडेड कट्टे और 12 कारतूस के साथ एक भगोड़ा फौजी समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

Bihar News: पुलिस वालों ने दोनों बाइक सवारों को रोकने के लिए हाथ दिया, तो दोनों बाइक सवार बाइक लेकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस वालों ने दोनों बाइक पर सवारों को पकड़ लिया.

बक्सर के इटाढ़ी थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान घटना को अंजाम देने जा रहे तीन अपराधियों को दो लोडेड कट्टे और 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बाइक को जब्त किया है. पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर तीनों को जेल भेज दिया.

तीनों गिरफ्तार अपराधी कोरान सराय थाना क्षेत्र के अदफा गांव का रहने वाला फौजी राजेंद्र प्रसाद साहू, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डिहरिया गांव का रहने वाला श्याम बिहारी साहू और रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कोईरिया गांव का रहने वाला भोला साहू बताया जाता है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात इटाढ़ी थाने की पुलिस बसुधर-महिला गांव के मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी.

इसी बीच बक्सर की तरफ से दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग कोरान सराय की तरफ जा रहे थे. पुलिस वालों ने दोनों बाइक सवारों को रोकने के लिए हाथ दिया, तो दोनों बाइक सवार बाइक लेकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस वालों ने दोनों बाइक पर सवारों को पकड़ लिया. जब तीनों की तलाशी ली गयी तो फौजी राजेंद्र प्रसाद साहू के पास से एक लोडेड कट्टा, दो गोली, श्याम बिहारी साहू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुआ. जबकि भोला साहू के पास से पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

Also Read: बक्सर में शौच करने गए युवक को अपराधियों ने मारी गोली, 24 घंटे के अंदर बराढ़ी गांव में यह दूसरी घटना

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों से जब पूछताछ किया, तो तीनों ने बताया कि वह अपने सुरक्षा के लिए हथियार रखे थे. जबकि पुलिस का मानना है कि तीनों किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. इटाढ़ी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही तीनों की कुंडली खंगाली जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें