Bihar: जमुई में टाइगर मोबाइल के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर दे दी जान

बिहार के जमुई जिले में तैनात टाइगर मोबाइल के एक जवान ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पटना रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2023 2:42 PM

बिहार में फिर एकबार पुलिसकर्मी के द्वारा अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लेने का मामला सामने आया है. जमुई के टाउन थाना में पदस्थापित एक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है जबकि मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय निवासी टाइगर मोबाइल का जवान गुंजन कुमार जमुई में पोस्टेड था और यहीं किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. शनिवार को उसने किराये के मकान में ही अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जानकारी मिलने के बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया. पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बेगूसराय का रहने वाला था जवान

मृत सिपाही की पहचान बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर गांव निवासी कृष्णदेव चौधरी के पुत्र गुंजन कुमार के रूप में हुई है. वह बीते पांच महीनों से टाउन थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित था और सदर थाना क्षेत्र के ही बिहारी मोहल्ला स्थित एक मकान में किराए पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था.


अपनी पत्नी के साथ हुआ विवाद

शनिवार दोपहर उक्त सिपाही का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी बात से नाराज होकर अपने सर्विस रिवॉल्वर से अपने कनपटी में गोली मार ली. गोली चलने की आवाज और सिपाही की पत्नी की चीखने की आवाज सुन स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना को दी गई.

पटना ले जाने के दौरान तोड़ा दम

टाउन थानाध्यक्ष मौके स्थल पर पहुंचे और सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई. टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सरकारी रिवॉल्वर बरामद कर पूरी मामले की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही मामले में एफएसएल को भी सूचना दी गई है. घटना के बाद परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हुआ पड़ा हुआ है.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version