14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तोहरा से प्यार रानी…’ वर्दी में रील बनाकर बुरा फंसा बिहार पुलिस का सिपाही, एसपी ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर तीन वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें ट्रेनिंग ले रहा पुलिस विभाग का एक सिपाही वर्दी पहनकर ट्रेनिंग रूम में रील बना रहा है. यह रील भोजपुरी और हिंदी दोनों गानों में बनाई गई है

बेगूसराय. आज कल हर किसी को सोशल मीडिया की लत लग गई है. जिसे देखो वही फेमस होने की होड़ में छोटे-छोटे वीडियो और रील्स बनाकर इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहा है. इसके कई दुष्परिणाम सामने आने के बावजूद भी लोगों के बीच इसकी होड़ कम नहीं हो रही है. ऐसे ही तीन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें पुलिस विभाग का एक ट्रेनिंग ले रहा सिपाही वर्दी पहनकर प्रशिक्षण कक्ष में रील बना रहा हैं. यह रील भोजपुरी और हिंदी दोनों गानों में बनाया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वर्दी में बनाया गया रील वायरल हुआ तो मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने जांच के आदेश दिए है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बेगूसराय पुलिस लाइन का बताया जा रहा वीडियो

वायरल हुआ वीडियो बेगूसराय पुलिस लाइन का बताया जा रहा है. जहां अपने प्रशिक्षण कक्ष में बैठा कुंदन कुमार सिंह नाम का प्रशिक्षु सिपाही रील बना रहा है. रील बना रहे सिपाही ने टीका लगा रखा है. वहीं ट्रेनिंग रूम में उसके आस पास बैठे सिपाही भी कैमरे की ओर देखते हुए नजर आते हैं.

हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषा में बनाया गया रील

रील्स हिंदी और भोजपुरी दोनों तरह के भाषा के गाने में बनाए गए हैं. एक रील में भोजपुरी गाना ‘तोहरा से प्यार रानी कभी नाही छूटी…’ तो दूसरे रील में हिंदी गाना ‘प्यार भी मिलेगा, दिलदार भी मिलेगा…’ बज रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय का बना हुआ है.

लोगों से उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर जब कुंदन कुमार का यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सवाल भी उठाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही ऐसा करेंगे तो आम लोग क्या करेंगे. फिलहाल जानकारी मिलते ही इस जांच शुरू कर दी गयी है.

क्या कहते हैं एसपी

इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मिला है. जिसमें खाकी वर्दी पहने एक सिपाही शॉर्ट वीडियो बना रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया को जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Video: बंदर पर दर्ज होगी FIR? वायरल हुआ महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी का वीडियो
Also Read: Viral Video: चावल के पेपर से बनाए गोलगप्पे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, देख लें खास रेसिपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें