Loading election data...

डीजीपी का रिश्तेदार बताने वाले युवक का पुलिस ने काटा चालान, अब इन अफसरों को मिलेगा पांच-पांच हजार का इनाम

बिहार के गोपालगंज जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े जाने पर बाइक सवार युवक ने जुर्माना देने से बचने के लिए खुद को डीजीपी का रिश्तेदार बताकर पुलिस अफसरों पर धौंस दिखाने लगा, लेकिन पुलिस ने अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए डीजीपी के रिश्तेदार बाइक सवार युवक का चालान काट दिया.

By Radheshyam Kushwaha | April 23, 2020 10:09 PM

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े जाने पर बाइक सवार युवक ने जुर्माना देने से बचने के लिए खुद को डीजीपी का रिश्तेदार बताकर पुलिस अफसरों पर धौंस दिखाने लगा, लेकिन पुलिस ने अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए डीजीपी के रिश्तेदार बाइक सवार युवक का चालान काट दिया. डीजीपी गुप्तश्वेर पांडेय को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी को फोन कर चालान काटने वाले पुलिस अफसरों को पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया. साथ ही रिश्तेदार बताने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा. शनिवार को दोनों पुलिस अफसरों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा.

दरअसल गुरुवार को नगर थाने की पुलिस शहर के घोष मोड़ पर लॉक डाउन को लेकर वाहनों की जांच कर रही थी. वाहन जांच के दौरान बाइक सवार युवक पहुंचा और बैंक से आने की बात कह कर भागने लगा. नगर थाने के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार और इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने हेलमेट नहीं होने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 1000 की चालान काटने की बात कही. चालान काटने की बात सुनते ही बाइक सवार युवक ने खुद को डीजीपी का रिश्तेदार बताने लगा और पुलिस कर्मियों पर धौंस दिखाने लगा. नगर इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी और 1000 की चालान काट दी.

चालान कटने के बाद खुद को पुलिस अधिकारियों से घिरा देख बाइक सवार युवक ने जुर्माना भर दिया और वहां से निकल पड़ा. उधर, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने इस पूरे मामले की जानकारी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को दी. डीजीपी ने घटना की जानकारी लेने के बाद रिश्तेदार बताने वाले बाइक सवार युवक को तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. साथ ही चालान काटने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिस अधिकारियों को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया.

डीजीपी ने कहा कि इस तरह का कोई भी व्यक्ति रिश्तेदार या परिचित बताता है और लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो तत्काल उस व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाय. उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और पुलिसकर्मियों से उलझने के मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को एसपी के द्वारा इन दोनों पुलिस अधिकारियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों का हौसला बढ़ाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version