गया में बड़ी लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरों को किया गिरफ्तार
जिले के कोठी थाना पुलिस ने बीते दिनों डेढ़ लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में चार अपराधी पकड़े गये हैं. साथ ही लूट के 63 हजार रुपये और मोबाइल भी बरामद कर लिये गये हैं.
गया. जिले के कोठी थाना पुलिस ने बीते दिनों डेढ़ लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में चार अपराधी पकड़े गये हैं. साथ ही लूट के 63 हजार रुपये और मोबाइल भी बरामद कर लिये गये हैं. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति से कोठी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने डेढ़ लाख से अधिक रुपए लूट लिये गये थे. संबंधित मामले में पुलिस ने कोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
लुटेरों ने कबूल किया अपराध
इस मामले की जांच एसपी सिटी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में चल रही थी. जांच के दौरान पुलिस को मिले क्लू के आधार पर कामता कुमार युवक को गिरफ्तार किया गया. उससे जब पूछताछ की गई तो उसने लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने एक- एक कर अन्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने वालों में गौतम पासवान, मृत्युंजय कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं. सभी अपराधियों द्वारा अपराध भी कबूल किया गया है.
लूट मामले में बनी विशेष टीम
एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से लूट के 63 हजार रुपए बरामद कर लिये गये हैं. शेष रुपयों के संबंध में अपराधियों ने बताया कि वो ऐश मौज में खर्च दिये हैं. लूट खुलासा में कोठी थानाध्यक्ष और उनके सहयोगी ने बेहतर कार्य किया है. कोठी थानाध्यक्ष ने एसपी सिटी के दिशा निर्देशों का सही पालन किया और लुटेरों तक वे पहुंच गए. एसएसपी ने बताया कि लूट की घटनाओं के खुलासा के लिए विशेष टीम बनायी गयी है. साथ ही उन्हें यह भी लूट के मामले संबंधित अपराधियों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई है.