23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में पुलिस एनकाउंटर, मारा गया कुख्यात बटोहिया, भाजपा नेता की हत्या समेत कई मामलों में थी तलाश

बिहार पुलिस ने बेगूसराय के कुख्यात अपराधी बटोहिया को मार गिराया है. इलाके का आतंक बटोहिया गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर हो गया है. उसके दो अन्य साथियों को भी गोली लगी है. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

बेगूसराय. बिहार पुलिस ने बेगूसराय के कुख्यात अपराधी बटोहिया को मार गिराया है. इलाके का आतंक बटोहिया गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर हो गया है. उसके दो अन्य साथियों को भी गोली लगी है. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस ने बटोहिया के शव को कब्जे में लिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. बटोहिया के मारे जाने के बाद इलाके में दहशत है. भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है.

आकाशपुर गांव में हुआ मुठभेड़ 

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में हुई है. एसटीएफ को कुख्यात बदमाश बटोहिया के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ और मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो कुख्यात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. बदमाशों की फायरिंग के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में इलाके के कुख्यात अपराधी बटोहिया को पुलिस ने मार गिराया. उसके 2 साथी को पुलिस ने दबोचा.

कई पुलिसकर्मी भी हुए घायल 

स्थानीय मीडिया के अनुसार इस मुठभेड़ में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती के पैर में गोली लगी है, जबकि एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि बटोहिया के पास से एक कारबाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. कुख्यात बटोहिया भाजपा नेता और रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह की हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा था. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. वहीं घायल थानाध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें