Loading election data...

बिहार में एनकाउंटर: बेतिया में पुलिस- शराब तस्करों के बीच जमकर गोलीबारी, कुख्यात अपराधी की मौत

बिहार के बेतिया में पुलिस और शराब तस्करों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. शराब की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने गयी पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग में एक कुख्यात की मौत हो गयी. घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 9:25 AM

बिहार के पश्चिमी चंपारण से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. बेतिया में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ की सूचना है. बताया जा रहा है कि शराब मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम गयी हुई थी जहां माफियाओं से उनका सामना हो गया.

घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुजहा दियारा की है जहां शराब की सूचना मिलने पर गयी पुलिस और तस्करों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस मुठभेड़ में एक कुख्यात जटा यादव की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दियारा इलाके में रविवार की रात करीब 4 घंटे तक ये मुठभेड़ हुई है. जिसमें 30 से 40 राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है.

पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक अपराधी को मार गिराया जिसकी पहचान कुख्यात जटा यादव के रूप में की गयी. वहीं एक अन्य तस्कर के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बांकी सभी तस्कर नाव की मदद से जाते वक्त गंडक में कूदकर भागे और अपनी जान बचाई. पुलिस ने मौके पर से खाली खोखे भी बरामद किये हैं.

Also Read: Bihar Crime: कटिहार में शराब मामले में छापा मारने गयी पुलिस पर हमला, आरोपित को कस्टडी से छुड़ाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से नदी के रास्ते नाव से लेकर तस्कर जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए पुलिस तैनात रही. सूचना सही मिली और नाव से भारी मात्रा में शराब लेकर आए तस्कर उसे ट्रैक्टर में रख रहे थे. पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी गयी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version