रिपोर्ट: सूरज कुमार
दरभंगा. जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर बदमाशों ने मंगलवार की देर रात कई राउंड फायरिंग हुई. हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. छापेमारी के बाद बदमाश रात के अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस बात की पुष्टि दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने की है. वही उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई के दौरान पहले पथराव किया गया, जिसके बाद बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. वही एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर जिले में कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य जुटे हैं. इसके बाद एक टीम को तारालाही भेजा गया था. पहले वहां धक्का मुक्की हुई, जिसमें पुलिस को हल्की-फुल्की चोट भी आई है. वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.