मधुबनी पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला गायब किशोरी का शव, सुसाइड और ऑनर किलिंग के बिंदु पर हो रही जांच
Bihar Crime News: पुलिस ने कारवाई करते हुए मृतिका के घर से करीब दो किलोमीटर दूर सिकरहना नदी के समीप झिलिया से कब्र खोदकर प्रीति का शव बरामद कर लिया. शव उसके दादा दिनेश दास की निशानदेही पर बरामद किया गया.
मधुबनी के चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में नाबालिग प्रीति कुमारी की हत्या कर उसके शव को गायब कर देने के मामले को पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने कारवाई करते हुए मृतिका के घर से करीब दो किलोमीटर दूर सिकरहना नदी के समीप झिलिया से कब्र खोदकर प्रीति का शव बरामद कर लिया. शव उसके दादा दिनेश दास की निशानदेही पर बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया.
पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कब्र खुदवाकर शव को निकाला गया है. किशोरी की मौत के पीछे सुसाइड और ऑनर कीलिंग के बिंदु पर जांच हो रही है. वारदात के बाद से कुछ परिजन फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि सोमवार के रात मृत किशोरी के नाना को किसी रिश्तेदार द्वारा प्रीति की हत्या कर देने की जानकारी मिली. इसके बाद अपनी नतिनी को ढूंढने जब किशोरी के नाना उसके घर पहुंचे, तो वहां कोई परिजन नहीं था और घर में ताला बंद मिला.
Also Read: सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, 5 लाख रुपए लूटकर फायरिंग करते हो गये फरार
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर की छापेमारी
आसपास के ग्रामीणों से पता चला कि सभी फरार हो गए हैं. लेकिन ग्रामीण भी प्रीति की हत्या होने की जानकारी नहीं दी. फिर किशोरी के नाना ने अपनी नतिनी की हत्या की आशंका जताई और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने किशोरी के नाना नमी दास के आवेदन पर आठ लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव गायब कर देने की एफआइआर दर्ज कर ली. फिर पुलिस कुछ आशंकाओं के आधार पर कई स्थानों पर छापामारी की.