9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में हिंसक झड़प के बाद सड़कें सुनसान, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, जानें अब कैसे हैं हालात

बारसोई में बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर गोलीकांड के दूसरे दिन गुरूवार को पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकस रही. चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही. जबकि देर रात खुर्शीद व सोनू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया

बिजली की लचर व्यवस्था से तंग उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ बुधवार को किये प्रदर्शन के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच हुई झड़प तथा गोलीकांड के दूसरे दिन गुरुवार को बारसोई की सड़कें सुनसान रही. चौक-चौराहे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात थे. लोग अपने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. हालांकि कुछ दुकानें खुली थी, पर ग्राहक नहीं थे और पूरा शहर वीरान लग रहा था. इधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. सभी अपने पुत्र, भाई, भतीजा खोने के गम में डूबे हुए हैं.

घटनास्थल पर ही हो गयी थी खुर्शीद की मौत

घटना में बसलगांव निवासी खुर्शीद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वह अपने माता-पिता की इकलौता संतान था. वह ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके चले जाने के बाद उसके परिवारजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी न्याय की मांग कर रहे हैं. हालांकि खुर्शीद के शव को गुरुवार की सुबह को ही सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.

अस्पताल में हुई सोनू की मौत

सोनू साह की मौत कटिहार में इलाज के दौरान देर रात को हुई और उसके बाद कटिहार में ही उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. दूसरे दिन शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सोनू अपने भाई को खोजने विद्युत कार्यालय गया था और पुलिस की गोली का शिकार हो गया. इसलिए वह लोग दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद जनप्रतिनिधि मृतक के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी तथा न्याय का भरोसा दिलाया.

पुलिस फायरिंग में जख्मी युवक नियाज का सिलीगुड़ी में चल रहा है इलाज

बारसोई में बुधवार को हुई पुलिस फायरिंग में गोली लग जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक नियाज का सिलीगुड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों के देखरेख में उच्च इलाज किया जा रहा है. हालांकि गुरुवार को समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. गौरतलब हो कि युवक नियाज बुधवार को बारसोई स्थित अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित लचर विद्युत व्यवस्था के विरुद्ध हुए प्रदर्शन में शामिल था. इस दौरान हुई पुलिस फायरिंग में एक गोली उसकी कनपटी पर आ लगी. इसके चलते वह वहीं पर गिरकर अचेत हो गया. घटना के पश्चात लोगों ने उठाकर उसे बारसोई स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उच्च इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिवार वाले बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल दौड़े चले आये. परिवार वाले युवक को उच्च इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले गये. नियाज बारसोई प्रखंड की चापाखोर पंचायत स्थित पोतलापोखर निवासी नौशाद का पुत्र है.

जनप्रतिनिधियों ने शोक सभा की, दोषी पर कार्रवाई की मांग

प्रखंड मुख्यालय प्राणपुर के परिसर में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिव नारायण यादव की अध्यक्षता में बारसोई में गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत होने पर शोकसभा का आयोजन गुरुवार को किया गया. दो मिनट का मौन रखते हुए तथा शोक सभा करते हुए मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वास, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास, प्रखंड प्रमुख रोशनी खातून, जिला परिषद सदस्य शैदून निशा, मुखिया अब्दुल हन्नान, तनवीर अहमद, प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शर्मा, प्रमोद मेहता, प्रमोद सिंह, जहांगीर आलम, तारिक अनवर, पंचायत समिति सदस्य रफीक, अजमल ने बताया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी पर कड़ी कार्रवाई जाये.

सोनू के सिर में लगी थी गोली, खुर्शीद के सीने में लगी थी गोली

दंडाधिकारी के समक्ष शव की वीडियोग्राफी कराया गयी. सोनू के सिर के आगे माथे में गोली लगी थी तथा गोली फंसी रह गयी थी. इसे पोस्टमार्टम के दौरान निकाल लिया गया और उसे पुलिस जब्त कर ली. खुर्शीद को गोली सीने में लगी थी. पोस्टमार्टम के दौरान गोली बाहर निकल गयी थी.

भीड़ को नियंत्रण करने में विफल पुलिस ने की थी फायरिंग

मालूम हो कि थाना क्षेत्र के बारसोई में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर बुधवार को बारसोई विद्युत कार्यालय के समीप हुए उग्र प्रदर्शन व कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर लाठीचार्ज की उसके बाद भी भीड़ को नियंत्रण करने में विफल रही. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की फायरिंग में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें खुर्शीद की मौके पर तथा सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गयी. तीसरे घायल का इलाज सिलीगुड़ी सनराइज हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना उपरांत दोनों मृतक के शव को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. खुर्शीद के परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे. जिस कारण घंटों उसका शव पोस्टमार्टम के लिए पड़ा रहा. एसपी के निर्देश पर बीती रात तकरीबन 2:00 बजे कचना ओपी पुलिस परिजन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद पोस्टमार्टम हुआ. जबकि सोनू के परिजन शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ आर सुमन, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ सोमेंद्र झा ने शव का पोस्टमार्टम किया.

मृतक सोनू के पिता ने पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप

सोनू की मौत के बाद उसके परिजन पुलिस के प्रति गुस्सा व आक्रोश दिख रहा था. परिजन रोते बिलखते पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी को कोस रहे थे. मृतक सोनू के पिता का एक ही आरोप था कि उसके पुत्र की हत्या पुलिस वालों ने कर दी है. उसके पिता रो-रोकर कह रहे थे की उसका एक बेटा मोनू विद्युत विभाग में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. सोनू अपने भाई को लेने विद्युत कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान फायरिंग शुरू हुई जब तक वह कुछ समझ पाता गोली आकर उसके सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. मृतक के पिता मानिक चंद साह ने पुलिस पदाधिकारी को कोसते हुए कहा कि ऐसे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो तथा हत्या का मुकदमा दर्ज हो.

डॉक्टरों से जान बचाने की मिन्नतें कर रहे थे मां-बाप

सोनू को गोली लगने की सूचना मिलते ही माता-पिता बेदम होने लगे तथा अपने पुत्र का इलाज कराने को लेकर वह कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक से मिन्नतें कर रही थी कि जो भी रुपया खर्च होगा वह हम लोग करेंगे. किसी भी प्रकार से मेरे पुत्र की जान बचा लीजिए. बावजूद उसके पुत्र की जान नहीं बच पाई. जिसके उपरांत माता-पिता सहित अन्य परिजन बीते बुधवार की रात कटिहार सदर अस्पताल अपने पुत्र का शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे. इस बात की जानकारी मिलते हैं डीएम रवि प्रकाश, एसपी जितेंद्र कुमार, सदर एसडीओ आलोक कुमार, सीओ सहित नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

मृतक की मां ने कहा- मुझे हर हाल में न्याय चाहिए

पोस्टमार्टम कराने के दौरान माता-पिता बेदम हुए जा रहे थे कई बार माता-पिता मूर्छित हुए जा रहे थे. उन लोगों के आंखों से क्रंदन थम ही नहीं रहा था. माता-पिता सहित अन्य परिजन कर रो रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था. पोस्टमार्टम उपरांत जब मां को उसके बेटे के साथ उसी एंबुलेंस में बिठाया गया तो मानो उसका कलेजा कांप गया वह बिलख बिलख कर रोने लगी तथा एंबुलेंस के बाहर अपने हाथ निकाल कर हाथ जोड़ते हुए पुलिस पदाधिकारियों से आग्रह किया उसे हर हालत में इंसाफ चाहिए उन्हें इंसाफ के लिए सीएम के पास जाना हो या फिर पीएम के पास उसके पुत्र के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि की भी पहल की जाएगी लेकिन उसे पैसे नहीं चाहिए इंसाफ चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें