मोतिहारी में कुर्बानी का त्योहार बकरीद को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रहेगी और अशांति फैलाने की मंशा रखने वाले शरारती तत्वों को मंशा नकाम की जायेगी. करीब 550 स्थल चिन्हित किये गये हैं जहां दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर अनुमंडल में 140, सिकरहना में 94, पकड़ीदयाल में 36, अरेराज में 49, चकिया में 68 व रक्सौल में 36 स्थ्लों की सुरक्षा बढ़ायी गयी है.
जिला दण्डाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डॉ.कुमार आशीष के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश में दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को हर स्तर से मुस्तैद रहने व संभी तरह की संभावित परिस्थितियों से निबटने के निर्देश दिये गये हैं. इस मामलें में किसी भी तरह की चूक नहीं करने व समय पर प्रतिनियुक्त स्थलों पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. कहा है कि पूर्व में जहां विवाद हुए हैं वहां पर विशेष चौकसी की जरूरत है.
जारी आदेश में अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी करने व पूरे हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. 9 से 12 जुलाई तक एसडीओ व डीएसपी संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्रों में गश्ती करेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
Also Read: Bihar News: लखनऊ, वाराणसी के लिए मोतिहारी से खुलेंगी आधुनिक बसें, यात्रियों के लिए होगा आठ लाख का बीमा
पूरे हालात पर नजर रखने व सूचनाओं का अदान प्रदान करने के लिए जिला से लेकर अनुमंडल स्तर तक नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं जहां पर्याप्त मात्रा में अधिकारियों, दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार,आइसीडीएस के डीपीओ शशिकांत पासवान सहित कई अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गयी है. कक्ष का फोन नंबर-06252-242418 को सक्रीय किया गया है.