गोपालगंज में शराब की टोह में निकली पुलिस को शराब तो नहीं मिली, पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 383 किलो चांदी के गहनों को जब्त किया है. बरामद चांदी की कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसे कार में तहखाना बनाकर आगरा से पटना लाया जा रहा था. इतनी बड़ी मात्रा में चांदी मिलने के बाद श्रीपुर ओपी पुलिस कार के मालिक और आभूषण के व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, इसकी जांच के लिए जीएसटी और आयकर विभाग की टीम को भी बुलाया गया है.
कार में बने तहखाने से मिली 383 किलो चांदी
पुलिस कार्यालय से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार श्रीपुर पुलिस मीरगंज- भोरे पथ पर वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस जब सफेद रंग की एक कार को रोका और उसकी जांच की तो कार में बने तहखाने से 383 किलो चांदी के जेवर बरामद किये गये. कार में सवार लोग इसके अलग-अलग तरह के कागजात दिखा रहे थे. इसके बाद आगरा के दयालबाग के जोगेंद्र सिंह और चाचीपुरा के नीरज कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर उनसे पूछताछ की गयी.
आयकर और जीएसटी विभाग के अधिकारी करेंगे जांच
कार के मालिक और स्वर्ण व्यवसायी का कहना है कि यह माल आगरा के हार्दिक ट्रेडर्स नाम की मंडी से लोड किया गया था, जिसे पटना के हनी ज्वेलरी में देना था. चांदी के ऊपर व्यापारी विजय गुप्ता का नाम दर्ज था. पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानकर जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि इस मामले में आयकर और जीएसटी विभाग के अधिकारी आगे की जांच करेंगे.
Also Read: बागेश्वर बाबा पर बोले नीतीश कुमार, कोई क्या माहौल बनायेगा, सबको अपना धर्म मानने की आजादी