पटना. बिहटा थाने से कुछ ही दूरी पर बुधवार को संरक्षित श्रेणी के काले हिरण के बच्चे को बरामद किया गया. काले हिरण की बरामदगी बिहटा पुलिस ने छापेमारी के दौरान नया बाजार इलाके से की है.
पुलिस ने हिरण को थाना लेकर आयी है. बिहटा पुलिस ने बताया कि हिरण की बरामदगी के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. वन विभाग के अधिकारी हिरण को ले जायेंगे.
पुलिस ने कहा कि यह जांच का विषय है कि इस प्रजाति का हिरण बिहटा बाजार इलाके में आया तो आया कहां से. अगर यह प्राकृतिक रूप से यहां पर मिल रहा है, तो अच्छी बात है, लेकिन अगर कोई चोरी छिपे इसे पाल रहा है गंभीर मामला है.
हिरण तस्करी के मामले भी हो सकते हैं, इसलिए इस बरामदगी के बाद इलाके में गहन जांच पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि हिरण वह भी काला हिरण को पालना और उसका शिकार करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसे में बीटा में मिलने वाला यही सवाल खड़ा करता है.
Posted by Ashish Jha