मंत्री सम्राट चौधरी के पटना आवास के बाहर पेट्रोल और माचिस लेकर आत्मदाह करने पहुंचे पुलिस मित्र के कर्मी

बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के निजी आवास के बाहर भारी बवाल खड़ा हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने बैनर, लाठी, पेट्रोल, डीजल, टायर और माचिस के साथ मंत्री आवास के बाहर जमकर बवाल किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 2:25 PM

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के निजी आवास के बाहर भारी बवाल खड़ा हो गया है. कई वर्षों से वेतनमान और नौकरी स्थाई करने की मांग कर रहे पुलिस मित्र के कर्मियों ने आज सुबह मंत्री के नीजि आवास को घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने बैनर, लाठी, पेट्रोल, डीजल, टायर और माचिस के साथ मंत्री आवास के बाहर जमकर बवाल किया.

क्या हमारे बाल-बच्चे और परिवार नहीं है?

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों बीजेपी कार्यालय के बाहर भी ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने प्रोटेस्ट किया था. हालांकि पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया. प्रदर्शन में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर पासवान ने बताया कि उस दिन बीजेपी कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया गया था. लेकिन आज हमें कोई खदेड़कर दिखाए. कई वर्षों से सिर्फ वर्दी-पेटी, टॉर्च के सहारे नौकरी करते आ रहे हैं. क्या हमारे बाल-बच्चे और परिवार नहीं है.

आंदोलन जारी रहेगा…

आखिर सरकार क्यों दोहरी नीति अपना रही है. कब तक हम मुफ्त में सेवा देते रहेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे. अब आर-पार की लड़ाई होकर रहेगा. सरकार हमें गोली मरवा दे या नौकरी स्थाई करें, वेतनमान दे. नहीं तो हम आत्मदाह करने पर भी मजबूर होंगे. तो वही संयोजक कैलाश शाह ने बताया कि तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

Also Read: Bihar News: हिसुआ के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version