जाप नेता आनंद कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह को गोली मारने की साजिश उनके अपने बड़े भाई अनिल सिंह ने रची थी. जांच में साजिश की पुष्टि होने के बाद अनिल सिंह को पटना पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को जेल भेज दिया गया है.
थानेदार एसके शाही ने बताया कि जाप नेता को गोली मारने की साजिश उनके अपने बड़े भाई ने ही रची थी. जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि अनिल सिंह मुजफ्फरपुर में छिपा है, जिसके बाद पटना पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. अनिल सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि अनिल सिंह ने जाप नेता को गोली मारने की पूरी प्लानिंग अपने ही घर पर की थी. इस मामले में पूर्व में तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं. मालूम हो कि 13 सितंबर 2021 की देर रात को पाटलिपुत्र के 155 डी स्थित आवास के गेट पर ही जाप नेता डब्बू सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. मामले में डब्बू सिंह के बयान पर उनके सहोदर छोटे भाई अमित कुमार सिंह उर्फ बीरू उर्फ शेखर, बड़े भाई अनिल सिंह, अनिल सिंह के चालक राहुल कुमार और एक अन्य पर एफआइआर की गयी थी.
Also Read: बिहार में फिर शुरू हुआ रंगदारी मांगने का सिलसिला, नेता से व्यापारी तक पर रंगदारों की नजर
जांच के दौरान यह बात आयी कि अनिल सिंह के जगदेव पथ स्थित घर पर ही पूरी साजिश रची गयी थी. अनिल सिंह के घर से ही शूटर ऋषि सरदार का कपड़ा भी बरामद हुआ था. ऋषि ने पिस्टल का भय दिखाकर दो लोगों के मोबाइल लूट लिये थे और लूटे गये मोबाइल भी अनिल सिंह के घर से ही पुलिस ने बरामद किये थे. मामले में पुलिस अमित कुमार सिंह उर्फ बीरू, शूटर ऋषि सरदार, चालक राहुल को गिरफ्तार कर चुकी है.