पटना. बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने असम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को असम से आरा ला रही है. बता दें कि आरा के नवादा थाना इलाके के कतिरा मुहल्ले में बीते सोमवार को रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती की हत्या कर दी गयी थी. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स घटना के वक्त रिटायर्ड दंपती के घर के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्ध शख्स की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में बीते सोमवार को रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा की धारदार हथियार से हत्या करने की बात सामने आयी थी. प्रोफेसर महेंद्र सिंह वीर कुंवर सिंह विवि में राजनीतिशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष थे. वह छात्र कल्याण के अध्यक्ष और डीन भी रह चुके थे. वे सात साल पहले सेवानिवृत्त हो गये थे. वे बीजेपी से जुड़े भी थे और चुनाव भी लड़ चुके थे. उनकी पत्नी पुष्पा सिंह मनोविज्ञान की प्रोफेसर थीं और महिला कॉलेज से रिटायर हुई थीं.
Also Read: बिहार पुलिस के चंगुल से 256 आरोपी फरार, पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा एक्शन प्लान
पुलिस सूत्रों की मानें तो वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है. जो रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती के घर नौकर का काम करता था. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती की हत्या के बाद उनके घर से गहने और नगद रुपये भी गायब हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती की हत्या कर रुपये और गहने को बैग में भरकर फरार हो गया. पुलिस रिटायर्ड प्रोफेसर के घर काम करने वाली नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है.