19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पुलिस को मिली बड‍़ी कामयाबी, बिहटा से 10 लाख की शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम और बिहटा पुलिस ने श्रीरामपुर गांव के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने यूपी नम्बर की ट्रक को रोककर तलासी ली. तलासी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब देखकर पुलिस दंग रह गयी.

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना स्थिति बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर श्रीरामपुर गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम व बिहटा पुलिस ने श्रीरामपुर गांव के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. शराब एक ट्रक में भरकर लायी जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने शराब तस्कर और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. शराब की खेप कहां जा रही थी इसकी जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बिहटा में डिलेवरी करनी है.

बिहटा से 10 लाख की शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम और बिहटा पुलिस ने श्रीरामपुर गांव के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने यूपी नम्बर की ट्रक को रोककर तलासी ली. तलासी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब देखकर पुलिस दंग रह गयी. जब्त शराब की दस लाख रुपए कीमत बतायी जा रही है. थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया की पुलिस करवाई कर रही है. मौके से एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है. फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है.

इनपुट- बैजू कुमार बिहटा

Also Read: युवाओं की अच्छी पहल: पटना जू के बाहर लगा रहे स्प्राउट भेल-मोरिंगा और लेमनग्रास टी का स्टॉल
वर्द्धमान पैसेंजर से शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

इधर, भागलपुर में रेल पुलिस ने वर्द्धमान पैसेंजर से 169 लीटर देसी शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला तस्कर झारखंड की रहनेवाली है. वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन के भागलपुर पहुंचने पर वह उतरी. तभी रूटीन चेकिंग कर रही जीआरपी को उस पर संदेह हुआ. जीआरपी को अपने नजदीक आते देख महिला घबरा गयी. बोरे के बारे में पूछा तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे सकी. बोरे को खोलने पर देसी शराब मिला, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें