20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में घर जाकर जमानत देने गयी थी पुलिस, आरोपियों ने ASI समेत महिला पुलिस कर्मियों को जमकर पीटा

Bihar crime news: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में आरोपियों के घर पर जाकर पुलिस को जमानत देना मांहगा पड़ा गया. यहां आरोपियों ने पुलिस को जमकर पीटा. इस घटना में एएसआई समेत चार महिला पुलिस कर्मी चोटिल हो गयी.

मुजफ्फरपुर (सकरा): थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में धोखाधड़ी के आरोपी के घर जाकर जमानत देने गयी पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में एक एएसआइ सहित चार महिला पुलिस कर्मी चोटिल हो गयी. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मंगा कर मामला शांत कराया गया.

एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया

घटना के आरोपी अनिता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पथराव करने वाले अन्य आरोपी फरार हो गये. चोटिल पुलिस कर्मी एवं एएसआई का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में किया गया. चोटिल में एएसआइ सीके पासवान, पुलिस कर्मी रेणु कुमारी, रजनी कुमारी, कल्पना कुमारी शामिल हैं.

सकरा थाने में केस दर्ज

इस संबंध में जमादार के बयान पर सकरा थाने में केस दर्ज किया गया है, जिसमें अनिता देवी, उसका पति कृष्णा प्रसाद, पुत्र आदि को नामजद किया गया है. पुलिस के अनुसार अनिता देवी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है जिसमें 41 सी का लाभ देते हुए एएसआइ पुलिस बल के साथ गुरुवार की शाम उसके घर पर जमानत देने पहुंचे थे.

इसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिस से विवाद हो गया. इसपर सभी आरोपी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिये. एएसआई सीके पासवान ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें