क्राइम कंट्रोल को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा एक्शन प्लान, अब रात में गश्ती के लिए सड़कों पर उतरेंगे आइजी स्तर के अधिकारी

डीजीपी एसके सिंघल के निर्देशन में सभी जिलों के डीएसपी, एसपी, एसएसपी से लेकर डीआइजी और आइजी स्तर के अधिकारियों को सीएम के निर्देश से अवगत कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2020 10:32 AM

पटना. राज्य में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पूरा दिन बैठकों का दौर चला. डीजीपी एसके सिंघल के निर्देशन में सभी जिलों के डीएसपी, एसपी, एसएसपी से लेकर डीआइजी और आइजी स्तर के अधिकारियों को सीएम के निर्देश से अवगत कराया गया.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से पहले रात्रि गश्ती को लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. रात्रि गश्ती के लिए अब डीआइजी से लेकर आइजी स्तर के अधिकारी सड़कों पर निकलेंगे.

इसके अलावा एसपी अपने जिलों के लिए एक्शन प्लान के तहत क्राइम कंट्रोल करने की कार्रवाई करेंगे. पुलिस अधीक्षकों को भी रात में निकल कर सुरक्षा की जांच करनी होगी.

जीपीएस से होगी गश्ती वाहनों की निगरानी

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि बड़े अधिकारियों के अलावा पहले से गश्ती के लिए निकलने वाले छोटे स्तर के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस वाहनों की भी मॉनिटरिंग की जायेगी. सभी पुलिस वाहनों में जीपीएस के आधार पर मॉनिटरिंग की जायेगी.

कुछ कार्रवाई पहले से शुरू की गयी है. इनकी मॉनिटरिंग के लिए अागे मुख्यालय स्तर से अभियान चलाया जायेगा. सुस्ती करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

आरोपितों की गिरफ्तारी का चलेगा अभियान

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों में पहले से विभिन्न मामलों के आरोपितों की गिरफ्तारी करने का अभियान भी चलाया जायेगा.

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों अभियान चला कर 188 गैरजमानती, 106 जमानती मामलों के निबटारे के अलावा 65 कुर्की जब्ती के मामलों पर कार्रवाई की गयी थी. इसके अलावा विभिन्न मामलों में वांछित 1019 आरोपितों की गिरफ्तारी भी हुई है.

सीएम ने दिये थे निर्देश

बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने बैठक कर पुलिस विभाग को क्राइम कंट्रोल करने के साथ कई निर्देश दिये थे. सीएम ने कहा था कि थानों की स्टेशन डायरी को अपडेट रखा जाये. रात में हर हाल में सीनियर अधिकारी गश्ती करें, जहां असामाजिक तत्व सक्रिय हो, पहचान कर कार्रवाई की जाये.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version