अररिया पत्रकार हत्याकांड की पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट, एडीजी ने कहा- जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भेजी गयी
चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर से आवाज लगा कर पत्रकार को बाहर बुलाया. बाहर निकलते ही अपराधियों ने विमल पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गये. इस घटना पर पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने अपडेट दिया है.
Araria Journalist Murder: अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार की हत्या मामले में पुलिस मुख्यालय ने अररिया के एसपी से फोन पर पूरी जानकारी ली है. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि एसपी ने खुद घटनास्थल पर जाकर पूरी जांच की है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक लैब की टीम को भी जांच के लिए भेजा गया है. एसपी से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सुबह 5:30 बजे अपराधियों ने विमल यादव को आवाज देकर बाहर बुलाया और फिर गोली मार दी.
पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही : एडीजी पुलिस मुख्यालय
परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि 2019 में विमल यादव के भाई गोकुल यादव की भी हत्या हुई थी. विमल इसके गवाह थे. इसी सिलसिले और पुरानी रंजिश में हत्या की गयी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. आपराधिक घटनाएं बढ़ने के सवाल पर एडीजी ने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और वज्र टीम को लगाया गया है. जो भी घटनाएं हो रही हैं, उनकी जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर मारी गोली
अररिया के रानीगंज निवासी पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने विमल को घर से बुलाया. बाहर निकलने पर अपराधियों ने गोली मार दी. इधर, पत्रकार की हत्या की खबर सुन कर लोग आक्रोशित हो गये. अररिया सदर अस्पताल में पुलिस को पत्रकारों व स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पत्रकार विमल के भाई की भी हुई थी हत्या
उल्लेखनीय हो कि विमल के भाई की भी अपराधी पूर्व में हत्या कर चुके हैं. इस हत्याकांड की सुनवाई अंतिम चरण में है. अंतिम गवाही विमल यादव की होनी थी कि ठीक इससे पहले उनकी हत्या से लोग हतप्रभ हैं. पोस्टमार्टम के बाद गांव शव पहुंचने पर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया. बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए.
गोली मार कर फरार हुए अपराधी
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चार की संख्या में अज्ञात अपराधी विमल के घर पहुंचे. घर के बाहर से विमल भैया कहकर उन्हें आवाज लगायी. बाहर निकलते ही अपराधियों ने विमल पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गये. गोली दिवंगत पत्रकार के सीने में लगी. आनन-फानन में परिजन व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिये रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पाते ही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर घटना के संबंध में जरूरी पूछताछ की.
क्या कहते हैं एसपी
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार की हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा जांच जारी है. पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. वह खुद मामले को देख रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
Also Read: Video: अररिया में पत्रकार की हत्या पर पटना के पत्रकार आक्रोशित, सरकार से की ये मांग…
दोषियों पर होगी कार्रवाई : सीएम
पटना में एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में अररिया में पत्रकार की हत्या से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कैसे एक पत्रकार की इस तरह हत्या हो जाती है, अधिकारी इसको देख रहे हैं. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. यह बहुत दुख की बात है. मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने तुरंत अधिकारियों को कहा कि घटना के संबंध में पता करें. एयरपोर्ट आने से पहले मैंने ये खबर देखी है.
Also Read: तेजस्वी यादव ने लालू के खिलाफ सीबीआई की याचिका को बताया साजिश, कहा- चुनाव तक ऐसा होता रहेगा
Also Read: बिहार: खजाने के लालच में परिवार बना दुश्मन, खजाने का पता न बताने पर बेटे-बेटी ने बुजुर्ग को जलाकर मार डाला