बिहारशरीफ हिंसा के 39 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने की पूछताछ, अब तक 141 लोग गिरफ्तार
बिहारशरीफ में रामनवमी पर हुई हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक 39 आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी है. जिससे कई मामलों का खुलासा हो पाया है. मामले में 141 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है.
बिहारशरीफ में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान लहेरी थाना क्षेत्र में हिंसा की घटना हुई, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. 31 मार्च को हुए इस उपद्रव के मामले में पुलिस अब तक 141 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसमें से 39 आरोपितों को न्यायालय से आदेश लेकर रिमांड पर लिया गया और उनसे पूछताछ की गयी. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई भी इन आरोपियों को रिमांड पर लेगी और जुलूस में फंडिंग की जांच करेगी. अन्य आरोपितों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.
39 आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक 39 आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी है. कई मामलों का खुलासा हो पाया है. इस बीच रविवार को आर्थिक अपराध इकाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर ले गयी है. पथराव के मामले में गिरफ्तार कुंदन कुमार और कृष्णा कुमार को आर्थिक अपराध इकाई रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है.
आम लोगों से सहयोग की अपील
इस घटना की तह तक पहुंचने के लिए नालंदा पुलिस आम लोगों से सहयोग की अपील कर रही है. पुलिस ने कहा है कि हिंसा से जुड़े वीडियो और फोटोज जिनके पास उपलब्ध हैं एसपी और डीएसपी मुख्यालय के नंबर पर भेज सकते हैं. वैसे लोगों के नाम और मोबाइल नंबर को गुप्त रखा जायेगा.
सूचना देने वालों को पुलिस देगी पुरस्कार
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया आम नागरिकों से सहयोग की उम्मीद करते हैं जिनके पास हिंसा से संबंधित कोई भी वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफ, स्क्रीनशॉट अथवा लिंक उपलब्ध हो उसे एसपी के व्हाट्सएप नंबर 94318 22972 या डीएसपी मुख्यालय का व्हाट्सएप नंबर 85 444 28440 पर शेयर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सही एवं महत्वपूर्ण सूचना देने वालों को पुलिस पुरस्कार भी देगी.
Also Read: जमीन के बदले नौकरी मामले में ED के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव, नौ घंटे तक चली पूछताछ
31 मार्च को हुई थी हिंसा
रामनवमी की शोभायात्रा 31 मार्च को निकाली गई थी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे. शोभायात्रा के दौरान ही हिंसा फैल गयी थी, जिसके बाद तनाव की स्थिति हो गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने लहेरी, बिहार एवं सोहसराय थाना में कुल 15 प्राथमिकी दर्ज कराई थी और अब तक 141 उपद्रवी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि दो आरोपितों के घरों की कुर्की भी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि नामजद 10 आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के दबाव से सरेंडर कर दिया है.