23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एक किलोमीटर तक भागती रही पुलिस, एएसआई समेत तीन घायल

सासाराम में विवाद को सुलझाने गयी डायल 112 नंबर की पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर जमकर पत्थरबाजी की गई. साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

सासाराम शहर के अठखंभवा दलेलगंज के समीप असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की गाड़ी व पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी के साथ खूब लाठी-डंडे भी चलाये गए. इस हमले में एक महिला सिपाही निरूपमा व एएसआई अनीत कुमार व सुधीर कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये. दरअसल, पुलिस टीम एक विवाद की सूचना पर उसे सुलझाने गयी थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला बोल दिया. असामाजिक तत्व इतने उग्र थे कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागने पड़ा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर पथराव

टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि अठखंभवा मुहल्ले में दो गुटों में मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों द्वारा अभी दोनों गुटों को समझाने का प्रयास ही किया जा रहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे. अचानक हुए इस उग्र हमले की वजह से पुलिस टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिल सका. पहले तो असामाजिक तत्वों ने एएसआइ को पुलिस की गाड़ी से खींच कर बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटा. फिर पुलिस वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही गाड़ी में लगे टैब व पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी हमलावर छीन कर भाग निकले.

जान बचाकर मौके से भागी पुलिस

असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए इस हमले के बाद किसी तरह 112 की टीम जान बचाकर मौके से भागी और वरीय अधिकारियों को पूरी घटना की सूचना दी. हमले के बाद पुलिस क्षतिग्रस्त गाड़ी लेकर भागने लगी. करीब एक किलोमीटर से अधिक गाड़ी से पुलिसकर्मियों ने भाग कर दूसरे के घर में घुस कर अपनी जान बचायी.

18 नामजद और करीब 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी

घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. एसआइ अनीत के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. इस संबंध में एसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस मामले में 18 लोगों पर नामजद और करीब 30 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

घटना का वीडियो भी आया सामने

इस घटना का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें साफ तौर पर पुलिस के साथ मारपीट करते हुए हमलावरों के चेहरे दिख रहे हैं. पुलिस को गाड़ी से खींच कर किस तरह पीटा जा रहा है. उस वीडियो का अवलोकन कर देखा जा सकता है. हालांकि, वीडियो मिलने की पुष्टि किसी पुलिस पदाधिकारी ने नहीं की है.

Also Read: बक्सर: सड़क हादसे की सूचना पर जा रही पुलिस गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया हमला

हमलावरों से बरामद हुआ टैब व मोबाइल, एक गिरफ्तार

पुलिस टीम पर हमले के बाद हरकत में आयी पुलिस ने हमलावरों से 112 की गाड़ी में लगे टैब व मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही एक हमलावर को गिरफ्तार भी किया है. हमलावर अठखंभवा निवासी झोली बिंद का बेटा अल्टू बिंद बताया जा रहा है. इसकी जानकरी एसपी विनीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि चालक का मोबाइल फोन व गाड़ी में लगा टैब बरामद किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पुलिस टीम पर हमले में शामिल हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. अब तक एक की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना में शामिल अन्य आरोपितों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. -विनीत कुमार, एसपी, रोहतास.

Also Read: जहानाबाद में भवन निर्माण विभाग के SDO पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक, पर्स, मोबाइल सब लूट कर हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें