14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के डाकबंगला चौक पर प्रदर्शनकारियों का इंतजार करती रही पुलिस, JP गोलंबर से सीधे आर ब्लॉक पहुंच गये शिक्षक

पटना में शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर जेपी गोलंबर के साथ ही डाकबंगला चौराहा, आर ब्लॉक चौराहा, गर्दनीबाग धरनास्थल व विधानसभा की ओर जाने वाले तमाम मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. एक तरह से विधानसभा की ओर जाने वाले तमाम रास्तों को सील कर दिया गया था.

पटना. बिना परीक्षा लिये राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को हजारों नियोजित शिक्षक सड़क पर उतर आये और गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए मार्च किया. हालांकि, पहले से ही बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को जेपी गोलंबर से आगे फ्रेजर रोड की ओर नहीं बढ़ने दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सीधे आर ब्लॉक पहुंच गये और विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास किया.

इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने लाठियां चटकायीं और सभी को हटा दिया. इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने पर कुछ देर के लिए आर ब्लॉक पर प्रदर्शनकारियों को रहने दिया गया और फिर उन्हें आर ब्लॉक फ्लाइओवर के ऊपर से गर्दनीबाग धरनास्थल तक सुरक्षा के बीच में पहुंचा दिया गया.

डाकबंगला चौराहे पर इंतजार करती रह गयी पुलिस टीम

जेपी गोलंबर के साथ ही डाकबंगला चौराहा, आर ब्लॉक चौराहा, गर्दनीबाग धरनास्थल व विधानसभा की ओर जाने वाले तमाम मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. एक तरह से विधानसभा की ओर जाने वाले तमाम रास्तों को सील कर दिया गया था. डाकबंगला चौराहे पर विधि-व्यवस्था डीएसपी नुरूल हक, कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे और जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी वहां नहीं पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने जेपी गोलंबर पर ही उन्हें रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी अलग-अलग मार्गों से आर ब्लॉक गोलंबर पर पहुंच गये.

Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: 10+2 स्कूलों में पद के योग्य अभ्यर्थी मिलना बना चुनौती, रिक्ति के बराबर भी नहीं आए आवेदन
गांधी मैदान, आर ब्लॉक इलाके में यातायात परिचालन में पहुंची बाधा

विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के कारण गांधी मैदान इलाके के साथ ही आर ब्लॉक इलाके में कुछ देर के लिए यातायात परिचालन में बाधा पहुंची. हालांकि, पुलिस ने आर ब्लॉक की ओर जाने वाले वाहनों को तारामंडल से आयकर गोलंबर की ओर निकाल दिया. वाहनों की संख्या में इजाफा होने के कारण बुद्धमार्ग में वाहन परिचालन में थोड़ी-बहुत परेशानी हुई और इसका असर पटना जंक्शन गोलंबर इलाके में भी पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें