विधान सभा मार्च के दौरान पुलिस का पटना में लाठीचार्ज, बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत, सांसद समेत कई जख्मी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का दावा है कि बीजेपी के जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज के दौरान हुई है.
बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बीजेपी ने आज पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाला. मार्च के डाकबंगला पहुंचने से पहले ही पटना पुलिस ने मार्च को रोक दिया. इससे बीजेपी नेता आक्रोशित हो गए और विधान सभा तक जाने पर अड़ गए. पटना पुलिस ने इसके बाद उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में कई बीजेपी नेता जख्मी हो गए. जबकि एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत होने की बात सामने आ रही है. जख्मी नेताओं को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इधर, पटना जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि जहानाबाद के एक व्यक्ति विजय सिंह छज्जू बाग में सड़क किनारे अचेतावस्था में पाए गए थे. शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. उन्हें PMCH में भर्ती कराया गया है. विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा रहा है.
विधान सभा मार्च पर लाठीचार्ज! वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई… इस दौरान कई माननीय पर लाठी भी चलाई गई… पटना से लाइव तस्वीर देखिए… pic.twitter.com/iEw2FbQJoI
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 13, 2023
मौत की PMCH अधीक्षक ने की पुष्टि
BJP नेता की मौत पर PMCH अधीक्षक इंदूशेखर ठाकुर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम विजय कुमार सिंह को नहीं बचा सके. उन्होंने कहा कि PMCH आने के आधे घंटे के बाद उनकी मौत हो गई. मेरी टीम उनको बचाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन हम लोग नहीं बचा सके. अधीक्षक इंदूशेखर ठाकुर के इस बयान के बाद अस्पताल परिसर और आसपास के इलाके में सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. पूरा पीएमसीएच पुलिस छाबनी में बदल दिया गया है.
मोदी ने कहा पुलिस लाठीचार्ज में हुई मौत
इधर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का दावा है कि बीजेपी के जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज के दौरान हुई है.मोदी ने दावा किया कि लाठी खाने के बाद वह रोड पर गिर गए, जिससे उनके माथे में चोट आई. रोड पर गिरने के बाद भी पुलिस उनपर लाठियां बरसाती रही. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तारा नर्सिंग होम भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि बाद में पीएमसीएसच भेजा गया वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही बताया गया.
Live- Patna Police BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पीटती pic.twitter.com/z0Xw2Ovs9Z
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 13, 2023
सांसद और विधायक को भी पीटा
विधान सभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बिहार विधान सभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी जख्मी हुए हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सिग्रीवाल के सिर में चोट आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवी और जीवेश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार में तेज हुई सियासी हलचलें
इस घटना के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. नड्डा ने लिखा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं.
दरअसल, बीजेपी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार, रोजगार और शिक्षक नियुक्ति के सवाल पर विधान सभा मार्च बुलाया था. इससे पहले गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा कर सदन से निकल गए. वे लोग सदन से सीधे पटना के गांधी मैदान पहुंच गए. गांधी मैदान से बीजेपी ने भ्रष्टाचार, रोजगार और शिक्षक नियुक्ति के सवाल पर मार्च निकाला.
तितर-बितर करने के लिए किया गया लाठी चार्ज
पटना पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले उन्हें मना किया. फिर वॉटर कैन और आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद भी जब बीजेपी नेता नहीं माने और आगे बढ़ते रहे तो उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज किया गया. पुलिस के लाठी चार्ज के बाद डाकबंगला चौक पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. बताते चलें कि बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे -चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. बताते चलें कि गुरुवार को बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पटना जिला प्रशासन की ओर से 60 दंड अधिकारी, 3 गरीब, 2 सिटी एसपी, 200 से अधिक लाठी पार्टी, 50 से अधिक राइफलधारी, 50 महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था.
बीजेपी का राजभवन मार्च
इस घटना के बाद बिहार के बीजेपी नेताओं में बड़ा आक्रोश है. उनका कहना है कि विजय सिंह की मौत नहीं हुई है. उनकी हत्या कर दी गई है. इस घटना के विरोध में शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने राजभवन मार्च का एलान किया है.