बिहार में वेतन मांग रहे वार्ड सचिवों पर बरसी पुलिस की लाठी, भाजपा कार्यालय का करने आये थे घेराव
सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हजारों वार्ड सचिव भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. भाजपा कार्यालय के बाहर वार्ड सचिवों ने जमकर नारेबाजी की.
पटना. पटना में भाजपा कार्यालय के सामने वेतन मांगने आये वार्ड पार्षदों पर पुलिस ने जमकर लाठी चलायी है. बताया जाता है कि सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हजारों वार्ड सचिव भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. भाजपा कार्यालय के बाहर वार्ड सचिवों ने जमकर नारेबाजी की.
वार्ड सचिवों जब भाजपा कार्यालय के करीब पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. दोनों में झड़प हो गयी और पथराव से सड़क पर लगी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं कई वार्ड सचिव घायल हो गये है. करीब दस पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है.
वार्ड सचिवों के उग्र होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसुगैस के गोले फेंके. इस दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया.
मालूम हो कि पटना के गर्दनीबाग में 13 दिन से पंचायत वार्ड सचिव धरना पर बैठे थे, लेकिन जब उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. सोमवार को थक हार कर वो अपनी मांग को लेकर भाजपा कार्यालय के पास पहुंच गये और भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा करने लगे. इस दौरान वार्ड सचिवों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.