गया में भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, दौड़ा-दौड़ा कर चटकायीं लाठियां

गया शहर के एसएसपी कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. लाठीचार्ज और आंसू गैस से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2024 4:57 PM

बिहार के गया शहर में प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं. इस वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे, इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए. लाठीचार्ज के बाद भी भीम आर्मी के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय की ओर बढ़ते चले गए. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया. हालांकि सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी हिमांशु, सीटी डीएसपी पीएन साहू सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले शांत कराया गया.

एसएसपी कार्यालय के गेट से घुसने की कोशिश कर रहे थे प्रदर्शनकारी

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा प्रदर्शन जुलूस निकाला गया था, लेकिन उनके पास प्रदर्शन को लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं थी. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोग जबरन एसएसपी कार्यालय के गेट से अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे. गेट पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी पड़ी. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

गया में भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, दौड़ा-दौड़ा कर चटकायीं लाठियां 2

सुनने को तैयार नहीं थे प्रदर्शनकारी

एसएसपी ने कहा कि इस तरह का व्यवधान कहीं भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. एसएसपी कार्यालय में सभी की समस्याएं सुनी जाती है, तरीके से लोग अपनी समस्या को लेकर आ सकते हैं और अपनी बातों को रख सकते हैं. लेकिन जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे, वे जबरन मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे. पुलिस पदाधिकारी के मना करने के बावजूद भी वे लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.

धोखे से लोगों को प्रदर्शन में किया गया शामिल

एसएसपी ने बताया कि कई लोगों को प्रदर्शन में बरगला कर लाया गया था, जो लोग प्रदर्शन में थे, उन्हें मालूम भी नहीं था कि वे लोग क्यों आए हैं ? इस तरह से धोखे में रख कर कई लोगों को प्रदर्शन में शामिल किया गया. इसके पीछे जो लोग भी हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अफवाह पर ध्यान न देने की अपील

आशीष भारती ने कहा कि हम आमजन से भी अपील करते हैं कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, आवश्यकता होने पर कार्यालय आकर पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रख सकते हैं.

पुलिस प्रशासन की यह तानाशाही नहीं चलेगी : भीम आर्मी

वहीं इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सौरभ राज ने बताया कि आए दिन अपराधी घटनाएं घट रही है, लेकिन पुलिस इन घटनाओं को रोकने में विफल है. खासकर दलित और गरीब लोगों के साथ जब घटना होती है और वे थाने जाते है तो उन्हें डांट कर भगा दिया जाता है. पुलिस प्रशासन की यह तानाशाही नहीं चलेगी. इन तमाम बातों को लेकर हम लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला है.

रिपोर्ट- संजीव कुमार सिन्हा, गया.

Also Read: बिहार: सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन Also Read: भीम संसद में उमड़ा जनसैलाब, पटना की सड़कों पर शाम तक जदयू कार्यकर्ताओं का रहा रेला

Next Article

Exit mobile version