16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के साइबर ठगों को तलाश रही 15 राज्यों की पुलिस, गिरोह को पकड़ने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने की छापेमारी

बिहार के साइबर ठग अपने राज्य में तो ठगी करते ही हैं, उन्होंने दिल्ली से लेकर अंडमान तक के लोगों को भी नहीं छोड़ा. यही कारण है कि पिछले तीन वर्षों में 15 राज्यों की पुलिस साइबर ठगों की तलाश में बिहार आ चुकी है.

शुभम, पटना: बिहार के साइबर ठगों से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि 15 राज्यों की पुलिस भी परेशान हैं. यही कारण है कि हर महीने किसी न किसी राज्य की पुलिस ठगों की तलाशी में बिहार आ ही जाती है. गुरुवार को तमिलनाडु में कई लोगों से 33.28 लाख रुपये ठगने वाले साइबर फ्रॉड को पकड़ने के लिए वहां की पुलिस पटना पहुंची.

तमिलनाडु में पुलिस ने तीन लोगों को किया था गिरफ्तार 

इससे पहले तमिलनाडु में ही वहां की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में कटिहार का शमशाद अंसारी, इकबाल अंसारी और पटना के फुलवारीशरीफ का शाहबाज शामिल हैं. ये तीनों तमिलनाडु में ही रह कर साइबर फ्रॉड किया करते थे. इन्होंने ठगी करने के लिए तमिल भी सीख ली थी.इनका सरगना नालंदा में रहता है. तीनों ने नालंदा और झारखंड के जामताड़ा से ट्रेनिंग भी ली है. ठगी का पैसा पटना के खातों में भेजा जाता था.

तमिलनाडु पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया 

एक सप्ताह पहले पटना में इनके द्वारा भेजे गये रुपये अलग-अलग एटीएम से तीन बार में क्रमश: 12 लाख, 10 लाख 28 हजार और 11 लाख निकाले गये थे. तमिलनाडु पुलिस इस गिरोह से जुड़े सदस्यों को पकड़ने के लिए बुधवार को नालंदा में और गुरुवार को पटना पहुंची. पटना के सुल्तानगंज, कंकड़बाग और फुलवारी में पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा.

दिल्ली से लेकर अंडमान तक की पुलिस आयी बिहार

बिहार के साइबर ठग अपने राज्य में तो ठगी करते ही हैं, उन्होंने दिल्ली से लेकर अंडमान तक के लोगों को भी नहीं छोड़ा. यही कारण है कि पिछले तीन वर्षों में 15 राज्यों की पुलिस साइबर ठगों की तलाश में बिहार आ चुकी है. सबसे ज्यादा 16 बार दिल्ली पुलिस यहां आयी. इसके बाद यूपी की पुलिस 15 बार और हरियाणा की पुलिस 11 बार बिहार पहुंची.

मुंबई के पुलिस अफसर भी नौ बार बिहार आ चुके हैं

साइबर ठगों को पकड़ने के लिए मुंबई के पुलिस अफसर भी नौ बार बिहार आ चुके हैं. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, झारखंड, गुजरात, पश्चिम बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब पुलिस, तेलंगाना पुलिस, अंडमान पुलिस और तमिलनाडु की पुलिस भी साइबर अपराधियों का सुराग पाने के लिए बिहार का चक्कर लगा चुकी है.

पिछले साल बिहार के लोगों के 74 करोड़ रुपये उड़ाया था ठगों ने

केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही लोकल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के बाद भी कई लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. यही कारण है कि पिछले साल (2022) साइबर ठगी के सबसे ज्यादा 43987 मामले दर्ज किये गये. 2022 में साइबर अपराधियों ने बिहार के लोगों से 74 करोड़ रुपये की ठगी की.

बिहार में औसतन 144 लोग रोज ठगे जाते हैं

देखा जाए तो राज्य में औसतन 144 लोग रोज ठगे जाते हैं, यानी हर घंटे लगभग छह लोग साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं. राज्य में हर महीने साइबर फ्रॉड के औसतन 3665 मामले दर्ज होते हैं. पिछले साल पटना के 8900 लोग साइबर ठगी के शिकार हुए. दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर रहा, जहां 2367 लोगों को साइबर ठगों ने फंसाया.

Also Read: जामताड़ा की राह पर नवादा, पढ़ाई से ज्यादा साइबर क्राइम में युवाओं की दिलचस्पी, नहीं थम रही घटनाएं
आंकड़ों में साइबर ठगी

  • बिहार में हर रोज 144 लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार

  • हर घंटे छह लोग फंसते हैं साइबर ठगों के जाल में

  • हर महीने औसतन 3665 मामले बिहार में दर्ज किये गये

  • वर्ष 2022 में राज्य में 43987 साइबर अपराध के मामले दर्ज हुए

  • 2022 में 3 करोड़ 92 लाख 84 हजार रुपये को किया गया होल्ड

  • 50 लाख की राशि पीड़ितों को लौटायी गयी

हॉटस्पॉट जिले : नवादा, नालंदा शेखपुरा, पटना और गया

2022 में कहां हुई कितने लोगों से ठगी

  • पटना में सबसे ज्यादा 8900 लोग साइबर ठगी के शिकार

  • मुजफ्फरपुर में 2367,

  • सारण 1802,

  • मोतिहारी 1695,

  • समस्तीपुर 1643 और

  • सीवान में 1621 मामले

  • सबसे अधिक पटना के पत्रकार नगर पुलिस ने 39 आरोपितों को पकड़ा, (एक करोड़ से अधिक की राशि के साथ)

पटना के कुछ चर्चित मामले

  • मुख्य सचिव के अकाउंट से 90 हजार की ठगी: साइबर अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा है कि मुख्य सचिव तक को नहीं छोड़ा. उन्होंने उनके अकाउंट से भी 90000 रुपये उड़ा लिये. हालांकि आर्थिक अपराध इकाई की तत्परता से पैसे रिकवर कर लिये गये.

  • आदित्य विजन के अकाउंट से 19 लाख की ठगी कर ली गयी. इनमें से 16,59,000 रुपये को होल्ड कर दिया गया.

  • पिछले साल पर्यटन विभाग के खाते से ठगों ने 9 लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये

  • पटना यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग के चालू खाते से 7.56 लाख गायब

Also Read: नवादा से साइबर ठगी का पैसा लेने पटना पहुंचा सरगना, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- सारा पैसा ले लो और मुझे छोड़ दो
2020 से अब तक दूसरे राज्यों की पुलिस कितनी बार बिहार आयी

  1. दिल्ली पुलिस -16

  2. यूपी पुलिस -15

  3. हरियाणा पुलिस -11

  4. मुंबई पुलिस -09

  5. चंडीगढ़ पुलिस -03

  6. रांची पुलिस -03

  7. गुजरात पुलिस- 03

  8. कोलकाता पुलिस- 03

  9. हिमाचल पुलिस -02

  10. राजस्थान पुलिस- 02

  11. पंजाब पुलिस -02

  12. तेलंगाना पुलिस -02

  13. अंडमान पुलिस -01

  14. तमिलनाडु-02

  15. जम्मू-कश्मीर-02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें