17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलेगी अब गश्ती में सुस्ती, जीपीएस के जरिये ट्रेस होगा पटना पुलिस की गाड़ियों का लोकेशन

सिटी एसपी, डीएसपी सहित करीब 200 से अधिक वाहनों में जीपीएस लगा दिये गये हैं.

पटना. शहर में बढ़ती चोरी, हत्या और लूट ने पुलिस की नींद हराम कर दी है़ आये दिन हो रही वारदातों व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए फिर पुलिस रोको-टोको अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.

गुरुवार से पुलिस का दस्ता रोको-टोको अभियान के तहत संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगा. रेंज आइजी संजय सिंह के निर्देश के बाद जिले के सभी सिटी एसपी, डीएसपी सहित सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है.

इतना ही नहीं अब पुलिस गश्ती दल की जीप की जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के जरिये लोकेशन ट्रैस करेगी. इसके माध्यम से रात्रि में गश्त के बजाय खर्राटा भरते पाये जाने पर संबंधित गश्ती दल व थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

बटन दबाते ही पता चल जायेगा कहां है गश्ती वाहन

रेंज आइजी संजय सिंह के मुताबिक सिटी एसपी, डीएसपी सहित करीब 200 से अधिक वाहनों में जीपीएस लगा दिये गये हैं. बाकी वाहनों में लगाने का काम चल रहा है.

इसके साथ ही डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों के मोबाइल में एप इंस्टॉल किया गया है, जिससे वे वाहनों की लोकेशन लेते रहेंगे. साथ ही डायल 100 में बड़े स्क्रीन पर गूगल मैप की मदद से गाड़ियों की मूवमेंट दिखती रहेगी.

नजर रखेंगे अधिकारी

जीपीएस एसएसपी, तीनों सिटी एसपी और सभी डीएसपी के मोबाइल में भी एप इंस्टॉल किया गया है. गश्ती वाहनों पर नजर रखने के लिए एक का यूजर आइडी भी सभी अधिकारियों को दिया जायेगा, जिससे वह किस थाने की गाड़ी कहां है, इसके बारे में वह दफ्तर में बैठे बैठे जान सकेंगे. जैसे ही सभी गाड़ियों में यह सिस्टम लग जायेगा, पूरी तरह से काम करने लगेगा.

कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिसकर्मी की रहेगी तैनाती

पुलिस कंट्रोल रूम में चौबीस घंटे निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. चिरैयाटांड़ पुल पर लूट के दौरान हुई महिला शाइका की हत्या को देखते हुए रात में पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है.

इस कड़ी में गर्दनीबाग, जक्कनपुर, कोतवाली, गांधी मैदान, दीघा, राजीव नगर, फुलवारीशरीफ, आलमगंज, बाइपास, अगमकुआं आदि थाना क्षेत्रों व पटना जंक्शन, बस अड्डा और ऑटो स्टैंड के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते हुए पुलिस पैनी नजर रखेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें