बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था में ग्रामीण इलाकों में पंचायती राज संस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. लेकिन इन दिनों प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकार का यह प्रशासनिक भवन शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है. नया मामला जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र से आया है. जहां पुलिस ने सेवा पंचायत सरकार भवन से देर रात शराब पार्टी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत सरकार भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक प्रशिक्षक देर रात शराब पार्टी कर रहे थे. पुलिस को इस बात की खबर लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने पंचायत सरकार भवन में छापेमारी कर नशे में धुत आवास प्रशिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत निचली सेवा में बने पंचायत सरकार भवन में शराब की पार्टी करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के मॉडल भवन के प्रशिक्षक कुंदन कुमार यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने तो उक्त पार्टी में शामिल अन्य तीन लोग पुलिस को आते देख मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सेवा पंचायत सरकार भवन में चोरी छिपे शराब पार्टी करने की सूचना गिद्धौर पुलिस को दी गयी. इसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह के साथ टीम के पुलिस बल द्वारा आवास प्रशिक्षक कुंदन कुमार यादव को मामले में गिरफ्तार किया गया.
Also Read: पटना में समलैंगिक संबंधों के बीच हत्या की खौफनाक कहानी, पत्नी की सहेली ने रची कत्ल की साजिश
पकड़े जाने के बाद कुंदन यादव का मेडिकल जांच करवाया गया. जिसमें शराब के सेवन के अत्यधिक मात्रा में पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अभियुक्त पर उत्पाद एवं शराबबंदी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस छापेमारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
इनपुट – कुमार सौरभ गिद्धौर (जमुई)