पटना के बेउर जेल में रविवार शाम को दानापुर एएसपी के नेतृत्व में बिहार पुलिस के जवानों ने छापेमारी की. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार इसी जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखकर किया गया है. बता दें कि इससे पहले बेउर जेल अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर 5 जनवरी को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी कार्रवाई के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कई चौकाने वाला खुलासा किया है. बेउर जेल के अधीक्षक डॉ विधु कुमार कैदियों पर दबाव बनाकर अवैध रूप से पैसे वसूलते थे, जिसका कई पुख्ता सबूत मिले है. इतना ही नहीं जेल अधीक्षक डॉ विधु कुमार दबंग कैदियों को सुविधा देने के लिए पैसे लेते थे. बेऊर जेल अधीक्षक के साथ कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार भी इसमें शामिल है.
मोकामा गोलीकांड के बाद से बेउर जेल में बंद हैं अनंत सिंह
21 जनवरी को पटना के मोकामा में हुए छोटे सरकार उर्फ अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच गोलीबारी के बाद से ही पूर्व विधायक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पुलिस की कड़ी निगरानी में बेउर जेल भेज दिया था. तभी से पूर्व विधायक इस जेल में बंद है. वहीं, गैंगस्टर सोनू फुलवारी जेल में बंद हैं.
पुलिस का दावा लॉ एंड ऑर्डर मेंटन करने के लिए की गई छापेमारी
बेउर जेल में छापेमारी के बाद एएसपी दानापुर ने बताया कि पटना के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ आज जेल में छापेमारी की गई है. यह कार्रवाई लॉ एंड ऑर्डर मेंटन करने के लिए की गई है.
इसे भी पढ़ें: 13 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, सैकड़ो कांडों में थी पुलिस को आरोपी की तलाश