11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के होटल में नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करके लाया था ब्वॉयफ्रेंड, रेड पड़ी तो हुए कई और खुलासे..

पटना के राजीव नगर थाने के नेपाली नगर में शुभ मंगलम होटल में अचानक पुलिस की रेड पड़ गयी. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. इस होटल में मौजूद कई कपल पकड़े गए. मैनेजर को गिरफ्तार किया गया जानिए पुलिस रेड में किस बात का खुलासा हुआ..

Patna Crime News: पटना के राजीव नगर थाने के नेपाली नगर में शुक्रवार की देर शाम एक होटल में बिना आइडी प्रूफ के कपल को कमरा दिया जा रहा था. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब राजीव नगर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग कमरों से पांच कपल मिले. इनमें एक कपल नाबालिग था. ये सभी ऐश-मौज करने के लिए होटल में गये थे. लेकिन बिना जांच पड़ताल और आधार कार्ड आदि आइडी प्रूफ के ही उन्हें कमरे दे दिये गये थे. पुलिस ने इस मामले में होटल के मैनेजर अविनाश कुमार व 12वीं क्लास के नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग लड़की ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

इस संबंध में एक नाबालिग लड़की ने अपने ही ब्वायफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग कर होटल में लाने का आरोप लगाते हुए राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है. पटेल नगर के रहने वाले होटल मालिक विकास सिंह पर भी लापरवाही के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि होटल में घंटे के हिसाब से कमरा दिया जाता था. मसलन अगर किसी को दो घंटे रहना है, तो उसे कम से कम एक हजार रुपये का भुगतान करना होता था. इसके अलावा खाने-पीने का सामान मंगवाने पर अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना होता था. जिसके कारण होटल के आसपास कपल की भीड़ लगी रहती थी और आसपास के लोग भी परेशान थे. स्थानीय लोगों ने ही होटल में चल रही गड़बड़ी की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद राजीव नगर थानाध्यक्ष रमण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और छापेमारी की. सभी कमरों की तलाशी ली गयी तो पांच कपल मिल गये. कुछ आपत्तिजनक स्थिति में भी थे. पुलिस को देखते ही सभी के होश उड़ गये. इसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: BPSC Result: पटना SSP ऑफिस का सिपाही बना अधिकारी, चर्चित विधायक और डिप्टी मेयर की बेटी भी बनी अफसर..
ब्वाय फ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप

मौके पर पकड़े पांच कपल को थाना पर लाया गया. जिसमें से चार कपल बालिग थे और उन सभी को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया गया. लेकिन एक कपल नाबालिग था. नाबालिग कपल में शामिल लड़की ने अपने ब्वाय फ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए राजीव नगर थाने में केस दर्ज करा दिया. लड़की ने आरोप लगाया है कि ब्वायफ्रेंड ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें रखी हैं और उसे वह जबरन होटल में ले आया था. इसके बाद पुलिस ने उसके ब्वायफ्रेंड को भी पकड़ कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया. जबकि नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है. उसका बयान भी कोर्ट में कराया जायेगा.

थानाध्यक्ष बोले- होटल मालिक पर भी केस दर्ज

राजीव नगर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि कपल को बिना आधार कार्ड या अन्य आइडी प्रूफ के कमरा दिया जाता था. सेक्स रैकेट चलाये जाने संबंधी फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिला है. होटल के कमरे से मिली नाबालिग लड़की के बयान पर केस दर्ज किया गया है. होटल मालिक के संबंध में जानकारी ली गयी है. उस पर भी लापरवाही का केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें