16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सौल्वर गैंग के ठिकानों पर पुलिस की रेड, कंप्यूटर व कागजात जब्त, दो कर्मी हिरासत में

करीब दो घंटे तक पुलिस टीम ने छापेमारी की. दारोगा धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंची दानापुर पुलिस ने पूरे संस्थान को खंगाला. ऑनलाइन परीक्षा से जुड़े कंप्यूटर सहित अन्य सामान की छानबीन की.

मुजफ्फरपुर. पटना पुलिस ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के रामदयालु चौक स्थित सौल्वर गैंग के सरगना अश्विनी सौरभ के ऑनलाइन एग्जाम सेंटर पर छापेमारी की है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा गठित की गयी स्पेशल टीम ने यह रेड किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पुलिस ने छापेमारी की है वह सरगना अश्विनी सौरभ का खुद का ऑनलाइन एग्जाम सेंटर है, जिसका नाम नव इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड है.

सदर थाने की पुलिस भी साथ में मौजूद थी. करीब दो घंटे तक पुलिस टीम ने छापेमारी की. दारोगा धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंची दानापुर पुलिस ने पूरे संस्थान को खंगाला. ऑनलाइन परीक्षा से जुड़े कंप्यूटर सहित अन्य सामान की छानबीन की.

सेंटर के सभी 270 कंप्यूटर को पुलिस ने किया जब्त

छापेमारी के दौरान संस्थान व इसके आस-पास हड़कंप मच गया. वहां से भागने का प्रयास कर रहे दो कर्मियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि छापेमारी की गयी है और हिरासत में लिये गये कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. सेंटर से मिले सारे कंप्यूटर और कागजात की जांच होगी और इस मामले में जो भी संलिप्त पाये जायेंगे सभी पर कार्रवाई होगी.

मालूम हो कि चार दिन पहले पटना पुलिस ने सॉल्वर गैंग के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था. चार आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 70 रेलवे अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र भी मिले थे. दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में और भी कई सेंटरों पर छापेमारी की जायेगी.

जब्त कंप्यूटरों की होगी एफएसएल जांच

दानापुर थाना के दारोगा धीरेंद्र यादव ने बताया कि संस्थान में रखे सभी कंप्यूटर को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल इसे पटना ले जाया जा रहा है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोर्ट में एफएसएल जांच के लिए अर्जी दी जायेगी. कोर्ट से मंजूरी मिलने पर जब्त कंप्यूटरों की एफएसएल जांच करायी जायेगी. संस्थान के दोनों सदस्यों से पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की.

जब्त किये कंप्यूटर में भी लगे हो सकते हैं हैकिंग मशीन

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त किये गये कंप्यूटर में भी कई ऐसे मशीन लगाये गये है, जिससे सभी सिस्टम को सॉल्वर गैंग के गिरोह अपने किराये के फ्लैट में रखे हाइटेक डेस्कटॉप और लैपटॉप से जोड़ देते थे. पुलिस ने बताया कि गया, पटना समेत अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें