भागलपुर में बम ब्लास्ट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, नहीं मिले बम के अवशेष
Bhagalpur bomb blast: भागलपुर में बम ब्लास्ट की सूचना पर मौके पर पहुंचकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य भी ने जांच पड़ताल की. उन्होंने जब घटनास्थल की जांच की तो वहां किसी भी प्रकार के बम का अवशेष या बम फटने से बने विस्फोट स्थल का प्रमाण नहीं पाया.
भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक इलाका स्थित जर्दापट्टी में सोमवार को बम धमाके की सूचना मात्र से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. यहां तक की इलाके के लोगों के बीच चर्चा थी कि घटना में दो लोग घायल भी हो गये हैं. सूचना मिलते ही पहले मोजाहदिपुर थानाध्यक्ष वर फिर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य ने भी मौके पर पहुंच घटनास्थल की जांच की. जांच के दौरान न तो कोई विस्फोट स्थल मिला और न ही बम का कोई अवशेष मिला.
लोगों ने बम विस्फोट की खबर से किया इनकार
वहीं, जब लोगों से पुलिस ने इस बारे में पूछताछ की तो लोगों ने बम विस्फोट की किसी भी तरह की घटना से साफ इंकार कर दिया. यहां तक की जिन लोगों के बम से घायल होने की इलाके में चर्चा थी. उन लोगों के सत्यापन में पाया गया कि नामित घायलों में से एक की मृत्यु कई दिन पूर्व हो चुकी है. वहीं दूसरे नामित के नाम का कोई व्यक्ति इलाके में रहता ही नहीं है. पुलिस ने लोगों की संतुष्टि के लिये एफएसएल और डॉग स्क्वैड की टीम को भी घटनास्थल की जांच की जिम्मेदारी दे दी.
विस्फोट को लेकर चर्चा का बाजार रहा गर्म
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में अचानक दो बम धमाका होने की चर्चा होने लगी. लोगों के बीच हल्ला था कि काजीचक जर्दापट्टी स्थित टिंकू मास्टर के गैरेज के समीप एक खाली जमीन पर विस्फोट हुआ है. देखते ही देखते इलाके में विस्फोट की चर्चा का बाजार गर्म हो गया. इलाके के लोगों ने दो लोगों के घायल होने की भी चर्चा शुरू कर दी. लोगों ने घायलों का नाम एमरोजिया और मुस्तकीमिया बताया.
सिटी एसपी ने की मामले की जांच-पड़ताल
घटना की सूचना पाकर सबसे पहले मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां लोगों ने घटना के बारे में कुछ भी बता पाने से इंकार कर दिया. मामले की गंभीरता को देख सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब घटनास्थल की जांच की तो वहां किसी भी प्रकार के बम का अवशेष या बम फटने से बने विस्फोट स्थल का प्रमाण नहीं पाया. घायल लोगों की सत्यापन में उन्होंने पाया कि मुस्तकीमिया नामक व्यक्ति की मृत्यु कई साल पूर्व हो चुकी है.
नहीं मिले बम के अवशेष
वहीं, एमरोजिया नामक कोई व्यक्ति इलाके में रहता ही नहीं है. अधिकारियों ने लोगों और पुलिस अनुसंधान की संतुष्टि के लिये घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वैड को भी बुलाया. जिन्होंने इलाके में काफी जांच की पर खबर लिखे जाने तक घटनास्थल से बम फटने या बम के अवशेष के कोई सबूत नहीं मिले.
बोले सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात
घटना को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ‘जिस इलाके में बम फटने की सूचना थी उस इलाके में गहन जांच किया गया है. न तो बम फटने के कोई सबूत मिले हैं और न ही बम विस्फोट होने की जानकारी किसी भी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है. गहन जांच के लिये मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वैड को भी लगाया गया है.’