18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, पांच इलेक्ट्रॉनिक सूटकेस व 172 एंड्राइड मोबाइल बरामद

गया पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस पांच सूटकेस, 172 मोबाइल फोन व एक इनोवा कार के साथ तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों सट्टेबाजी और साइबर के धंधे से जुड़े हैं.

गया के शेरघाटी में पुलिस ने पांच इलेक्ट्रॉनिक युक्त सूटकेस व 172 मोबाइल सेट के साथ तीन शातिर युवकों को एक इनोवा कार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों युवक सट्टेबाजी एवं साइबर के धंधे से जुड़े हुए हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि जिस प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ तीनों शातिर पकड़े गये हैं, उससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि ये सट्टेबाजी में या साइबर अपराध में संलिप्त होंगे. हालांकि, पूछताछ में युवकों ने अब तक किसी तरह का कोई राज नहीं खोला है. फिलहाल, तीनों बदमाशों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट के आदेश के अनुसार जेल भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध युवक 172 मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस युक्त सूटकेस के साथ कहां जा रहे थे, इसकी भी जांच की जा रही है.

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सभी बदमाशों को दबोचा

थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि रविवार की रात उत्पाद थाना शेरघाटी के सहायक अवर निरीक्षक ओम प्रकाश प्रजापति की ओर से अवैध शराब की तलाश में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान शहर के नवनिर्मित बाइपास रोड लीपगंज चट्टी के रास्ते पकड़े गए तीनों युवक इनोवा कार से शेरघाटी बस पड़ाव की ओर जा रहे थे. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर ‘डब्ल्यू बी 06 एच 62 60’ है. इसी दौरान कार को जांच के लिए रोका गया. जब जांच के दौरान संदिग्ध स्थिति में तीनों युवक पाये गए तो सूचना के मुताबिक सत्यापन के लिए थाने के अवर निरीक्षक बलिस्टर राम को जानकारी भेजी गई. सत्यापन के दौरान वाहन में बैठे चालक पश्चिम बंगाल के कोलकाता वीरहटी थाना एयरपोर्ट निवासी विद्युत शाह उम्र 39 वर्ष पिता गोपाल चंद शाह, 23 बी बाग बाजार स्ट्रीट चिरैया मोड़ कोलकाता निवासी बुली सिंह उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय शिव कुमार सिंह व शेरघाटी थाना क्षेत्र के पलकिया मोहल्ला निवासी अक्षय सिंह 22 वर्ष पिता नंदू सिंह पलकिया को गिरफ्तार किया गया.

दो बदमाशों के पास से 172 मोबाइल हुए बरामद

वहीं, इस दौरान इनोवा कार की जांच में चालक विद्युत शाह के पास से विवो कंपनी का एक एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया गया. उसके बाद बारी-बारी से सभी की तलाशी ली गयी. इस दौरान कार की सीट व डिक्की से पांच सूटकेस भी बरामद हुए. सभी सूटकेस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से युक्त है. इसके प्रयोग के लिए गिरफ्तार बदमाशों में से दो के पास से 172 मोबाइल सेट भी बरामद हुए हैं.

 72 की-पैड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस युक्त मशीन वाला सूटकेस भी मिला

वहीं, गिरफ्तार आरोपी अक्षय के पास से एक एप्पल एवं 12 मिनी एंड्राइड मोबाइल नोकिया कंपनी का मिला है, जबकि बुली सिंह के पास से दो सैमसंग कंपनी का एंड्राइड फोन एवं सूटकेस सहित 33 कीपैड लगा मोबाइल एवं कनेक्टेड हेडफोन मिला है. इसी प्रकार एक अमेरिकन टूरिस्टर कंपनी का सूटकेस भी बरामद हुआ है, जिसमें 72 कीपैड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से युक्त मशीन लगी है. इसी प्रकार एक इकोलैक कंपनी का मैरून सूटकेस एवं एक अन्य काला उजला सूटकेस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से युक्त बरामद किया गया है.

Also Read: Bihar News: गोलियों से फिर थर्राया पटना, अपराधियों ने दिनदहाड़े नीलेश मुखिया को मारी गोली

पुलिस ने बरामद सामानों का कागज प्रस्तुत करने को कहा

गिरफ्तार सभी बदमाशों के पास से जब इतनी भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस युक्त सूटकेस जो अलग-अलग मोबाइल सेट से युक्त पाये गये तो उसके बारे में पुलिस द्वारा सभी से कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया. लेकिन, गिरफ्तार बदमाशों के द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही यह स्पष्ट किया गया कि डिवाइस युक्त सूटकेस कहां लेकर जा रहे थे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. संदिग्ध युवक 172 मोबाइल फोन लेकर कहां जा रहे थे. साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस युक्त सूटकेस के साथ कहां जा रहे थे. इसका भी पता लगाया जा रहा है.

Also Read: पटना में आपसी विवाद में भाई ने भाई पर की छह राउंड फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें