बिहार शराब कांड: सारण पुलिस की संलिप्तता की जांच जारी, मंगाये गये सभी थानों के CCTV फुटेज, खुलेगा राज…
Bihar Sharab News: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या अब 70 से अधिक हो चुकी है. वहीं अब पुलिस की संलिप्तता भी इस मामले में जांची जा रही है. डीएम ने सभी थानों के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं.
Bihar Sharab News: सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला गरमाया हुआ है. मरने वालों की संख्या अब 70 से अधिक हो चुकी है. वहीं सारण पुलिस पर ग्रामीणों ने बड़ा आरोप लगाया है. पुलिस पर आरोप लगा है कि उनकी मिलीभगत से ही जहर का यह कारोबार पसरा हुआ है. मशरक थाना में जब्त स्पिरिट के सप्लाई की बात भी सामने आ रही है. जिसकी जांच अब शुरू हो चुकी है.
पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज
जहरीली शराब कांड के बाद मशरक थाना प्रभारी व संबंधित चौकीदार को निलंबित किया जा चुका है, वहीं, मढ़ौरा एसडीपीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण में अब पुलिस की संलिप्तता की जांच होगी.
सभी थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच
जहरीली शराब से मचे मौत के इस तांडव में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं सारण के डीएम राजेश मीणा ने सभी थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से थाने की 24 घंटों की गतिविधियों का ब्योरा पुलिस अधीक्षक से मांगा है.
Also Read: बिहार शराब कांड: थानों से नहीं हो जहर की सप्लाई, के के पाठक ने जब्त स्पिरिट नष्ट करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट का तुरंत सुनवाई से इन्कार
इस मामले की एसआइटी से जांच कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. प्रधान न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को मामले को सूचीबद्ध करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा. याचिका आर्यावर्त फाउंडेशन की ओर से दायर की गयी है.
जहरीली शराब से मौतें
बता दें कि सारण जिले में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोज मौत के नये आंकड़े अब आने लगे हैं. शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 70 के पार जा चुकी थी. वहीं कई मृतकों के शवों का आनन-फानन में परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया. इधर सारण से सटे सीवान जिले में भी पांच लोगों की मौत हो गयी. ये सभी सारण से ही शराब पीकर आए थे. इनमें एक चौकीदार भी शामिल था. जबकि बेगूसराय में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
Posted By: Thakur Shaktilochan