Bihar News: जमानत पर छूटे शराब तस्करों को खोज रही पुलिस, अधिकतर पटना से भागे, हर थाने में बनायी गयी है लिस्ट
Bihar News पुलिस जब उनके घर पहुंच रही है, तो उनके परिजनो से मालूम हो रहा है कि वह दिल्ली में है या मुंबई में अपने रिश्तेदार के घर पर है. ऐसा मामला पूरे पटना जिले की पुलिस के सामने आ रहा है.
Bihar News: शराब की होम डिलिवरी करने वालों को पटना पुलिस खोज रही है. ये ऐसे लोग है, जो पहले शराब की डिलिवरी करने के आरोप मे जेल जा चुके है और जमानत पर छूट कर आये है. हालांकि पुलिस की खोज के बाद जानकारी मिल रही है कि अधिकांश डिलिवरी करने वाले अपने घर पर नही है.
पुलिस की लगातार दबिश के बाद अधिकांश ने पटना को कुछ समय के लिए छोड़ दिया है और दूसरे राज्यों में चले गये है. पुलिस जब उनके घर पहुंच रही है, तो उनके परिजनो से मालूम हो रहा है कि वह दिल्ली में है या मुंबई में अपने रिश्तेदार के घर पर है. ऐसा मामला पूरे पटना जिले की पुलिस के सामने आ रहा है.
हर थाने में बनायी गयी है होम लिस्ट
हर थाने मे वैसे लोगों की लिस्ट बनायी गयी है, जो शराब की होम डिलिवरी करने मे शामिल है. इस धंधे के पुराने लोग तो भूमिगत हो गये है, लेकिन नये युवक जुड़ भी गये है. एसएसपी उपेद्र कुमार शर्मा ने बताया कि होम डिलिवरी करने वालो की लिस्ट बना ली गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रतिदिन कुछ लोग पकड़ भी जा रहे है.
होम डिलिवरी करने वालों के साथ ही शराब को मंगवाने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. अब पुलिस होम डिलिवरी करने वालों के साथ ही उन लोगों की भी पहचान कर रही है, जो शराब मंगवाते है. इसके लिए होम डिलिवरी करने वालों के मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha