23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अररिया में पत्नी भर रही थी मांग में सिंदूर, पीछे से आकर पति ने दबिये से काट दिया गला, मौत

अररिया में एक पति अपनी पत्नी के लिए कातिल बनकर पीछे से आया और उसे मौत के घाट उतार दिया. पत्नी की हत्या उस व्यक्ति ने तब की जब उसी की लंबी आयु के लिए पत्नी मांग में सिंदूर भर रही थी. वहीं इस पूरे मामले की गवाह उनकी मासूम बेटी बनी और पुलिस को पूरी जानकारी दी..

अररिया में एक निर्दयी पति ने रिश्ते को कलंकित कर दिया और अपनी पत्नी की हत्या उस समय कर दी जब वो अपनी मांग में सिंदूर भर रही थी. उस अभागन ने यह सोचा तक नहीं होगा कि जिस पति की लंबी उम्र के लिए वो अपनी मांग में सिंदूर भर रही है वही उसके लहू का प्यासा है और चंद सेकेंड के अंदर वो उसकी जान लेने वाला है. उसकी मौत भी आई तो बेहद चुपके से. पति ने सामने से नहीं बल्कि कायर की तरह पीछे से वार किया. जिस सिर पर उसकी लंबी आयु और सुरक्षित रहने के लिए पत्नी सिंदूर लगा रही थी उसी सिर पर धारदार हथियार से उसने वार किया और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना की गवाह मासूम बच्ची बनी और उसने अपने पिता की करतूत को बताया.

पत्नी की हत्या के बाद पति फरार

सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पूरब पंचायत के वार्ड संख्या तीन में ये घटना घटी. जब रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दबिया से उसके गर्दन पर वार किया गया. मृतका का नाम कंचन देवी (30 ) है जो श्रवण यादव की पत्नी थी. घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष कुमार विकास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. वहीं हत्या के बाद पति समेत अन्य परिजन घर से फरार हो गये.

सिंदूर लगा रही थी कंचन, पति ने दबिये से किया हमला

डीएसपी खुसरू सिराज ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर कंचन की पुत्री व अन्य लोगों पूछताछ की. सिमराहा पुलिस ने बताया कि घटना के बाद फरार पति सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.घटना के बारे में कंचन की छह वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी ने पुलिस के सामने गवाही दी और पूरी घटना के बारे में बताया.मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि हम घर में थे. मां स्नान करके माथे में सिंदूर लगा रही थी. तभी अचानक पापा पीछे से आए और मां के गले पर दबिया से वार कर दिया.

Also Read: किशनगंज में निर्माणाधीन पुल धंसने के मामले में बड़ा एक्शन, 4 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
विवाह के बाद से ही शुरू हो गया था विवाद

बता दें कि औराही पूरब निवासी परमानंद यादव के पुत्र श्रवन कुमार यादव का हिंदू रिति रिवाज के साथ लगभग 12- 13 वर्ष पूर्व नरपतगंज थाना क्षेत्र के मृदौल निवासी जयकुमार यादव की पुत्री कंचन देवी से विवाह हुआ था. कंचन को एक आठ वर्षीय पुत्र व एक छह वर्षीय पुत्री है. कंचन के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी 2010 में हुई थी. तबसे पति-पत्नी में शराब को लेकर विवाद होता था.

शराब पीने से रोकना पति को नहीं था पसंद

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कंचन अपने पति को शराब पीने से मना करती थी और इसी मुद्दे को लेकर बराबर विवाद व मारपीट होते रहते थे. उन्होंने बताया कि शुरू से ही वह पुत्री के घर का खर्चा चला रहे हैं. गेहूं, चावल आदि समय-समय पर उनके द्वारा भेजा जाता था. इधर, पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चली.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें