Loading election data...

बिहार: भभुआ में कार सवार बदमाशों ने युवक को किया अगवा, गांजा के मामले में जेल जा चुका है अपहृत

कैमूर में एक युवक को कार पर सवार होकर आए अपराधियों ने अगवा कर लिया. इस घटना को एक बच्चे ने देख लिया और इसकी सूचना अपहृत युवक के परिजनों को जाकर दी. जिसके बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी. युवक गांजा के मामले में जेल जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 10:13 AM

भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार के पास से मनिहारी के ही रहने वाले 24 वर्षीय हरिओम बिंद का अपराधियों द्वारा रविवार की दोपहर अपहरण कर लिया गया है़. अपराधियों ने पहले हरिओम से मारपीट की और उसके बाद जबरन उजले रंग की चार पहिया गाड़ी पर बैठा कर अपने साथ लेकर चले गये़. एक बच्चा इस घटनाक्रम का गवाह बना और युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी.

Also Read: बिहार: रोहतास में कारोबारी पिता-पुत्र के अपहरण की आशंका, अनहोनी के भय से पुलिस व परिजनों ने साधी चुप्पी
बच्चे ने देखा तो परिजनों को बताया

अपहरण की घटना को अंजाम देते एक बच्चे ने देख लिया. जिसके बाद वह दौड़ा-दौड़ा हरिओम के घर पहुंचा और उनके परिजनों को सूचना दी कि हरिओम को मारपीट कर कुछ लोग उजले रंग की गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गये हैं. इस सूचना पर हरिओम के परिजन तत्काल भभुआ थाना पहुंचे और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी़. अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी.

गांजा के मामले में युवक पहले जा चुका है जेल

उक्त मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिस हरिओम बिंद के अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है, वह दो महीना पहले जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया है. उसे दुर्गावती थाना द्वारा गांजा के केस में जेल भेजा गया था. उसके साथ 2-3 की संख्या में यूपी के अपराधियों को भी उसी मामले में जेल भेजा गया था.

कार से अगवा करके ले गए बदमाश

एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि रविवार की दोपहर 4-5 की संख्या में अपराधियों द्वारा कार से अपहरण किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर एसडीपीओ भभुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जो मामले के उद्भेदन में लगी हुई है. अभी तक अपहरण के पीछे मंशा क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पता लगा रही है कि किसी आपसी रंजिश या फिर अन्य किस कारण से उसका अपहरण किया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version