14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मवेशी लेकर भाग रहे तस्करों का पीछा करने लगी पुलिस, पथरीली सड़क पर पलटी पिकअप, ड्राइवर गिरफ्तार

कैमूर के भगवानपुर-अधौरा पथ के हनुमान घाट इलाके में पशु तस्करी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उनका पीछा करने लगी. इसी दौरान पशुओं से लदी पिकअप गाड़ी वनसत्ती देवी घाटी के पास उबड़-खाबड़ व पथरीली सड़क पर पलट गयी. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

बिहार के कैमूर जिले में मंगलवार की सुबह भगवानपुर-अधौरा पथ के हनुमान घाट इलाके में पुलिस और पशु तस्करों के बीच करीब एक घंटे तक भागम-भाग का खेल चलता रहा. इस दौरान पुलिस वाहन के आगे-आगे भाग रहा पशुओं से लदा पिकअप वाहन वनसत्ती देवी घाटी के निकट डोहर सिवान के उबड़-खाबड़ व पथरीले रास्ते में पलट गई. जिसके बाद मौके पर आसपास के किसान पहुंच गए और पिकअप पर लदे करीब चार पशुओं को तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया. इस दौरान पिकअप के पीछे-पीछे पुलिस की गाड़ी भी पहुंच गई, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही किसानों के सहयोग और ट्रैक्टर की मदद से पलटे हुए वाहन को खड़ा करा जब्त कर लिया. उस पर लदे एकमात्र पशु को थाने लाया गया. उसके बाद देखभाल के लिए नुआंव के पशु मेला में भेज दिया गया.

एक तस्कर हुआ फरार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव निवासी राम सनेही खरवार के पुत्र हंस लाल खरवार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा तस्कर पशुओं से लदे एक अन्य पिकअप वाहन को पहाड़ के तराई वाले रास्ते के माध्यम से भगा कर जंगल में दुबक गया या फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे तस्कर

हनुमान घाट क्षेत्र के कुछ किसानों ने बताया कि अधौरा की ओर से पशुओं से लदे दो पिकअप वाहन को संबंधित तस्कर व ड्राइवर लेकर भगवानपुर की ओर तेजी से भाग रहे थे. उनके पीछे-पीछे पुलिस की गड़ी आ रही थी. इसी क्रम में पुलिस से बचने के लिए दोनों वाहन चालकों ने दुडोहरिया मोड़ के निकट यू टर्न ले लिया और वापस विपरीत दिशा में भागने लगे. यह देख पुलिस ने भी यू टर्न लिया और पुलिस बोलेरो वाहन से खदेड़ने लगी.

चेक पोस्ट देख पथरीले रास्ते में भागने लगे तस्कर

तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस ने फोन के माध्यम से वन विभाग के कर्मियों को सूचना देकर वनसत्ती देवी घाटी में लगाए गए वन विभाग के चेक पोस्ट को बंद करा दिया. वहां पहुंचने के बाद आगे का रास्ता बंद देख दोनों तस्कर वाहनों को चेकपोस्ट के दाहिने किनारे से उतारकर पहाड़ के तराई वाले उबड़-खाबड़ व पथरीले रास्ते में भगाने लगे. इस दौरान पुलिस भी तस्करों का पीछा करती रही.

Also Read: गया एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का 12 किलो सोना बरामद, दो विदेशी तस्कर समेत छह गिरफ्तार

क्या बोले अपर थानाध्यक्ष

इस मामले को लेकर अपर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि रास्ता खराब होने की वजह से तेजी से भाग रहा पशुओं लदा वाहन पलट गया. उस पर लदे कुल चार पशुओं काे रेस्क्यू करते हुए आसपास के किसानों की मदद से आजाद करा दिया गया है. पिकअप वाहन तथा एकमात्र पशु को पुलिस ने जब्त करने के साथ-साथ संबंधित चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. तस्करों का एक अन्य वाहन भागने में सफल हो गया.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने की सात निश्चय-2 की समीक्षा, पशु चिकित्सकों समेत अन्य पदों पर बहाली के दिए निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें