13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के गांव में बनेगा थाना, गृह विभाग ने बताया ये बड़ा कारण

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम में नया थाना होगा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की दस ग्राम पंचायत कर्पूरीग्राम, शपट्टी , नीरपुर, रूपनारायणपुर बेला, सिंधिया खुर्द, पुनास, बाजितपुर, विक्रमपुर वान्दे, बाधी, आधारपुर के 35 से अधिक गांव नये थाना के अधिकार क्षेत्र में आयेंगे.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम (पूर्व नाम पितौंझिया) में नया थाना होगा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की दस ग्राम पंचायत कर्पूरीग्राम, शपट्टी , नीरपुर, रूपनारायणपुर बेला, सिंधिया खुर्द, पुनास, बाजितपुर, विक्रमपुर वान्दे, बाधी, आधारपुर के 35 से अधिक गांव नये थाना के अधिकार क्षेत्र में आयेंगे. राजनीतिक सांप्रदायिक और धार्मिक दृष्टि से संवेदनशीलता को कर्पूरीग्राम थाना के सृजन का आधार बनाया गया है. यहां चार दरोगा, चार हवलदार, 12 सिपाही, एक चालक सिपाही, एक वितंतु सेट चालक कुल 25 पुलिस कर्मी होंगे. गृह विभाग ने इन पदों के सृजन की भी आधिकारिक सूचना जारी कर दी है.

क्षेत्र काफी संवेदनशील: गृह विभाग

गृह विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, क्षेत्रफल और जनसंख्या काफी अधिक है. यह क्षेत्र राजनीतिक, सांप्रदायिक तथा धार्मिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है. कर्पूरीग्राम की मुफ्फसिल थाना मुख्यालय से दूरी लगभग 10 किमी है. यह क्षेत्र मुफ्फसिल थान के अतिरिक्त मुसरीघरारी थाना, ताजपुर थाना एवं पूसा थाना से काफी दूरी पर है. इस कारण यहां के लोगों को थाना में पहुंचने में काफी समय लग जाता है. मुफ्फसिल थाना मुख्यालय से कर्पूरीग्राम जाने वाले रास्ते में रेलवे गुमटी एवं शहर का काफी बड़ा क्षेत्र (बजार) पड़ता है. जाम की समस्या बनी रहती है.

Also Read: नवादा में सीआरपीएफ जवान युवती को करता था ब्लैकमेल, लड़की ने कीटनाशक खाकर ली खुदकुशी

यह भी थाना के चुनाव का आधार

कर्पूरीग्राम में एक बैंक, पेट्रोल पम्प, रेलवे स्टेशन और कर्पूरीग्राम रैक प्वाईंट है. इस क्षेत्र से होकर समस्तीपुर- ताजपुर-मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर- पूसा-मुजफ्फरपुर जाने वाली दो मुख्य मार्ग गुजरते हैं. काफी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति नहीं रहने के कारण सीमावर्ती थाना क्षेत्र के अपराधी अपराध कर आसानी से भाग जाते हैं. कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के आसपास नक्सली गतिविधियां भी घटित होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें