BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को बिहार के विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है. मंगलवार को अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस और वाम दलों के विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया. मार्च के बाद राज्यपाल से मिलने के लिए जा रहे विधायकों को पुलिस ने राजभवन जाने से रोका तो विधायक सड़क पर बैठ गये और कहा कि विधायक राज्यपाल से नहीं मिल सकते ऐसा किस नियम में लिखा है. इस दौरान उनकी पुलिस से हल्की झड़प व बहस भी हुई, जिसके बाद उन्हें आगे राजभवन की ओर जाने दिया गया. भाकपा माले की पहल पर विपक्षी दलों के विधायकों का राजभवन मार्च आयोजित किया गया था, हालांकि इस मार्च में राजद के विधायक शामिल नहीं हुए हैं.
कांग्रेस और लेफ्ट विधायकों ने निकाला मार्च
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज और परीक्षा को रद्द करने को लेकर माले और कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के सामने से मार्च निकाला. राजभवन मार्च निकालते वक्त माले नेताओं के हाथ में पोस्टर-बैनर थे. माकपा विधायक सतेन्द्र यादव, अजय कुमार, भाकपा से विधायक रामरतन सिंह और सूर्यकांत पासवान, माले से रामबली सिंह यादव, अरुण कुमार, सन्दीप सौरभ, गोपाल रविदास, महबूब आलम, शिवप्रकाश, कांग्रेस से शकील अहमद खान, प्रतिमा दास आदि शामिल हैं. हालांक इस मार्च के दौरान आरजेडी नेताओं ने दूरी बनाए रखी.
धरना प्रदर्शन का 14वां दन
इन दिनों राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. आज धरना प्रदर्शन का 14वां दिन है. इस दौरान कई बार पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच झड़प होती रही है. बता दें कि सोमवार को छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी. मुख्य सचिव से मिलकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें रखी थीं. छात्रों का कहना है कि सीएस ने उनकी मांगों पर गौर किया है और जल्द से जल्द इसके समाधान की दिशा में प्रयास का आश्वासन भी दिया है. इस बीच पटना के गर्दनीबाग में जहां छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं वहां राजनेताओं का आना-जाना जारी है.
अभ्यर्थियों को मिल रहा विपक्ष के नेताओं का समर्थन
गर्दनीबाग इलाके में धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का लगातार विपक्ष के नेताओं का समर्थन मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने के बाद से ही विपक्ष के कई नेता लगातार वहां अभ्यर्थियों से जाकर मिल रहे हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद परीक्षा रद्द करने की मांग की तो वहीं, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर 2 जनवरी तक छात्रों की मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वो खुद धरने पर बैठेंगे.
अभ्यर्थियों को मिला केंद्रीय मंत्री का समर्थन
ऐसा नहीं है कि अभ्यर्थियों को सिर्फ विपक्ष के ही नेताओं का समर्थन मिला है. सोमवार को मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर बताया था कि सीएम नीतीश कुमार ने छात्रों के मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव से बातचीत की है. बिहार के युवाओं और BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव (जो सरकार के सबसे बड़े अधिकारी होते है ) ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है.